हे नीली छतरी वाले तेरी महिमा अपरमपार , दिमाग की बत्ती जला दे
यातायात के नियम हों या नीली लाल बती कार … आज नीले रंग की महिमा अपरमपार है …
एक समय था जब हम कहते थे कि शरीर नीला पड गया यानि गया काम से …. !!! और आज नीला होना यानि जान में जान आना होता है … क्या ??? आप समझे नही !! ओके… ओके…. मैं कुछ कहने से पहले मैं आपको एक बात बताना चाहूंगी…
असल में, आज जब मैं मणि के घर गई तो उसकी काम वाली बाई किचन में काम करते करते मणि को बोली… दीदी .. एक मिनट देखना नीला पडा क्या … !!! मुझे समझ नही आया … मणि ने उसके मोबाईल पर कुछ देखा और बोली .. नही … अभी नही !!! इस पर वो बोली पता नही अभी तक देखा क्यों नही … शायद नए घर में काम मिल गया होगा इसलिए..!! … और मन मार कर बर्तन धोने लगी..!!
मैने माथे पर बल डालते हुए मणि से पूछा कि क्या मतलब ??? क्या बात हो रही है ??? वो हंसती हुई बोली अरे कुछ नही…. काम वाली बाई वटसअप देखने को कह रही थी… असल में, इसने किसी को मैसेज भेजा था बस यही देखने को कह रही थी कि डबल क्लिक यानि दोनो क्लिक नीले हुए क्या !!! अब जब तक नही होंगें इसकी जान अटकी रहेगी…!!!
मुझे लगता है कि अब आपको भी समझ आ गया होगा .. !! हमारी जान में जान आती है जब हमारे भेजे मैसेज ना सिर्फ डबल क्लिक बल्कि नीले भी हो जाते हैं जिसका मतलब है कि जिसको हमने मैसेज भेजा है वो उसने देख लिया है..!! जिंदगी बस मैसेज डबल क्लिक और नीले तक ही सिमट कर रह गई है..
तभी मुझे भी याद आया कि कल मैने अपनी सहेली को वटस अप किया था उसका नीला ह हा हा हा नीला हुआ या नही !! तो समझे !! अब नीला होना यानि जान में जान आना होता है.. 😆
नीली बत्ती- वाटसप मैसेज- दिमाग की बत्ती के बारे मे आपके क्या विचार हैं जरुर बताईएगा और अगर मेरा ब्लॉग पसंद आए तो सबस्क्राईब भी जरुर कीजिएगा
Photo by Pablo Herrero
Leave a Reply