बदलता समाज
विवाह समारोह में एक दम्पति से मिलना हुआ. उनकी शादी को 50 साल हो गए थे और उसे सांझा कर रहे थे जब वो पहली बार इंडिया गेट पर मिले. वहां उन्होनें फूलो का गुलदस्ता दिया और ओरेंज बार आईसक्रीम खिलाई. उसके बाद श्रीमान जी ने उनका पीछा करना शुरु कर दिया. कभी कालिज तो कभी किसी दोस्त के घर मिलने लगे और बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध गए.
वही एक अन्य जानकार जिनकी हाल ही में शादी हुई उन्होने बताया कि वो सबसे पहले वो अपनी होने वाली पत्नी से फेसबुक पर मिले. वहां उन्होने पहली बार उनकी facebook wall पर फूलो का गुलदस्ता यानि फोटो पोस्ट की भेट किया. जब लगा कि बात आगे बढ सकती है तो कभी किसी दोस्त की wall पर तो कभी किसी दोस्त की time line पर कमेंट करने के बहाने मिलते रहे और अपनी बात अप्रत्यक्ष रुप से प्रकट करते रहे धीरे धीरे बात बढी और दोनों विवाह सूत्र में बंध गए… !!!
मैं सोच रही हूं आज समाज में कितना बदलाव आ गया है … या शायद नही .. या शायद हां … !!!
वैसे आप क्या कहते हैं …. !!!
बदलता समाज
Leave a Reply