बिजली की बचत कैसे करे- बिजली बचाओ उन्नति लाओ – हम सभी यही सोचते हैं कि बिजली की बचत कैसे की जाए क्योकि बिजली बचाएगें तो देश की तरक्की भी होगी … मेरे विचार से अगर हम बिजली न होने के यानि बिजली कट की महत्ता या उपयोगिता बताएगें तो शायद ज्यादा असर पडेगा और हम बिजली बचा पाएगें उन्नति ला पाएगें
बिजली की बचत कैसे करे – बिजली बचाओ उन्नति लाओ
कुछ भी जानने से पूर्व हमें ये जानना होगा कि बिजली जाने का सुख क्या क्या है ..
थोडी देर पहले मेरी सहेली का फोन आया बोली लाईट नही है कट लगा है पता नही कब तक आएगी … तो मैने कहा कोई बात नही दुखी किसलिए हो रही हो … वैसे बिजली जाने के तो बहुत सुख है … सच में … सबसे पहले तो बिजली कम रहेगी तो बिल भी कम आएगा नही तो कितना बिल आता है … यानि पैसे की बचत और उन पैसे से हम शापिंग कर सकते है …
घर पर बडे बूढे बिजली न होने पर हाथ का पखां करेगें तो कन्धों के जोडो की अकडन खुल जाएगी.
घरो मे चोरी कम होगी कैसे ? अरे भई, बिजली ना होने की वजह से नींद ही नही आएगी जब सोएगें नही तो चोर आएगा कैसे..
बिजली ना रहने से सास बहू के आपसी झगडे कम होगें नही झगडे तो होंगे पर दूसरी टाईप के होगें दोनो बजाय एक दूसरे को कोसने के बिजली विभाग को कोसेगीं हैं इससे मन की भडास भी निकल जाएगी और मन को अभूतपूर्व शांति भी मिलेगी.
कई बार जब घर मे झगडा होता है जोर से रेडियो चला दिया जाता है जिससे आवाज बाहर नही जाती पर जब लाईट नही होगी तो शांति से काम चलाना पडेगा …
बिजली न होने से दोस्ती भी होती है लाईट नही होगी तो हम अपने पडोस में पूछेगे आवाज देकर कि लाईट है क्या
अब बिजली ना होने पर आप घर से बाहर निकलेगे अडोस पडोस मे पूछेगे लाईट के बारे में. फिर धीरे धीरे जान पहचान होगी और दोस्ती हो जाएगी.
बिजली न होने की वजह से आप श्रृंगार और वीर रस के कवि या लेखक बन सकते हैं. ऐसे ऐसे लेख दिल से निकलेगें आपकी कलम से कि बस पूछिए ही मत.और तो और आप जोशीले भी बन सकते है बिजली घर मे ताला लगाना, तोड फोड , जलूस की अगवाई में महारथ हासिल हो सकती है.
बातें तो और भी है ….और देखिए हमारे यहां भी लाईट नही है तभी तो मैं आपसे बात कर रही हूं लाईट होती तो मैं भी इस समय चैट , कमेंट लाईक ही कर रही होती … ओह लाईट आ गई अब मैं चलती हूं…..
क्योकि लाईट न होने की वजह से बहुत सारा काम पैंडिग पडा है वैसे आपकी नजर में कोई और फायदा हो तो जरुर बताईएगा … तब तक अपना ख्याल रखिए पोज़िटिव सोचिए खुश रहिए …
अगर बिजली का महत्व है तो उसके न रहने का और भी ज्यादा महत्व है… बिजली की बचत करिए और खुश रहिए
आपको मेरी बात कैसी लगी … ??? जरुर बताईएगा !!!
Leave a Reply