भारतीय संस्कृति – महिलाएं और पहनावा
whatsapp status और मेरे मन की बात ..बात शादी के मौसम और पहनावे की चल रही थी फिर बात आई… न्यूज एंकरर्स के पहनावे की और फिर बात आई कि लडकियों और महिलाओ के पहनावे में शालीनता होनी चाहिए…!!
अक्सर फैशन के चक्कर में या फिल्मी हिरोईनों की देखा देखी हम कम कपडे पहनना पसंद करते हैं जबकि यह सही नही है…!!मार्डन बनने के चक्कर में कई बार हम मजाक का कारण भी बन जाते हैं… !!
अचानक मुझे एक मैसेज का ख्याल आया जो आज ही मैने पढा… मैसेज कुछ ऐसे था कि एक पिता ने अपनी बिटिया को I phone गिफ्ट किया. अगले दिन पिता ने पूछा कि फोन मिलने के बाद तुमने सबसे पहले क्या किया? बेटी ने बताया कि सबसे पहले स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर किया. पिता ने पूछा अरे !! कवर लगा कर तो फोन की सुंदरता की खत्म हो जाएगी ??? ऐसा किसलिए किया ?? क्या किसी ने कहा था ?? बेटी बोली नही किसी ने नही कहा …फोन बहुत मंहंगा है इसलिए कवर लगाने से फोन न सिर्फ सैफ रहेगा बल्कि उसकी सुंदरता भी बनी रहेगी.और बढ भी जाएगी… पिता शायद ऐसा ही कुछ सुनना चाह रहे थे…
पिता ने अपनी बेटी की ओर स्नेह से के देखते हुए कहा कि बेटी I phone की तरह तुम्हारा शरीर भी बेहद कीमती और खूबसूरत है और शरीर के अंगों को कपडों से कवर कर के इसकी सुंदरता और निखरेगी…. !!! …बेटी के पास कहने को कुछ नही था … शायद वो समझ चुकी थी …!!
whatsapp status का ये उदाहरण बहुत अच्छा लगा … शायद आप भी समझ गए होंगें … और अगर नही समझे तो कोई बात नही फिर कोई अच्छा मैसेज आया तो वो शेयर करुंगी… क्योकि शालीनता हर महिला का गहना है … !! है ना
भारतीय संस्कृति – महिलाएं और पहनावा के बारे में आपके विचारों का स्वागत है 🙂
Leave a Reply