मन की बात
मन में हम सभी के हजारों बाते होती है कोई कह पाता है तो किसी के मन मे ही रह जाती है अब प्रधान मंत्री ने जब डेंगू मच्छर को स्वच्छता के लिए धन्यवाद दिया तो वो बोल उठा अरे वाह !!! आपने तो मेरे मन की बात कह दी !!!
असल में वो क्या है ना स्वच्छता की बाते और वायदे तो बडे बडे हुए थे पर वो मिशन नाकामयाब लग रहा था. फिर आया मौसमी डेंगू … जिसकी वजह से प्रशासन, सरकार जनता हरकत में आई और बचाव के लिए ही सही स्वच्छता रखनी शुरु कर दी … वैसे वो भी हैरान है कि मन की बात उन्होनें कैसे जान ली…