मोम का पुतला और मोदी जी
मशहूर लंदन के म्यूजियम मैडम तुसाद में हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी जी की मोम की प्रतिमा लगाई जाएगी … पीएम मोदी ने इस मूर्ति के लिए कारीगरों को अपने शरीर की नाप भी दी .. बेशक गर्व और खुशी की बात है पर विपक्ष को व अन्य विरोधी खेमें में बहुत स्वर उभर रहे हैं ज्यादातर लोगों को शिकायत है जब बोलने की बात आती है तो वो चुप्पी साध जाते हैं या फिर ज्यादातर वो वोदेश यात्रा पर रहते हैं !!
: IBN Khabar
खबर है कि मैडम तुसाद के आर्टिस्ट जब कुछ महीनों पहले दिल्ली आए थे तो उन्होंने पीएम मोदी से कई मुलाकातें की।
मिली रही जानकारी के मुताबिक म्यूजियम में लगने वाली प्रतिमा में मोदी को क्रीम कलर के कुर्ते पयजामे में हाथ जोड़े दिखाया जाएगा। read more at ibnlive.com
मोम का पुतला और मोदी जी
कयास ये लगाए जा रहे हैं कि मोदी जी सैल्फी लेकर खडे होंगें या हवाई जहाज मे बैठते हुए …
Leave a Reply