रक्तदान महादान-रक्तदान की महत्ता
बेशक, रक्तदान महादान है और हम मे से बहुत लोग इसकी महत्ता समझते हैं और दिन रात इस क्षेत्र में काम करते जा रहे हैं. कुछ रक्तदान करके कुछ दूसरो को प्रेरित करके तो कुछ रक्त का बहुत मेहनत से बंदोबस्त करवाते हैं ताकि अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकें तो कुछ मरीजो की इच्छा पूरी करके उन मे जीने की नई भावना जगाते है. आज सुबह एक खबर टीवी पर देखी तो खुशी से आखॆ नम हो गई. आठ साल का बच्चा जोकि दूसरी क्लास में पढता है उसे थैलीसीमिया है और मेक ए विश फाउंडेशन संस्था ने उसे हैदराबाद का एक दिन का पुलिस कमिशनर बनाया.
इस तरह के प्रयास यकीनन काबिले तारीफ है और ऐसे होते रहने चाहिए मन खुश हुआ ही था कि तभी दैनिक भास्कर (सिरसा) में एक खबर पर नजर पढी कि सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक में फोन ही नही … जरुरत पडने पर बैंक ही जाना पडता है जबकि हमारा सिरसा तो रक्तदान में अलग मिसाल कायम कर चुका है लिम्का ही नही बल्कि गिनीज वर्ड बुक आफ रिकार्ड में नाम है और यहां ढेरों स्वैच्छिक रक्तदाता हैं और रक्तदान के प्रति जबरदस्त जज्बा देखने को मिलता है पर इस तरह की खबरे यकीनन मनोबल कम कर देती हैं…!! हालाकि खबर में यह भी बताया गया कि मोबाईल नम्बर भी है पर फिर भी रक्त के लिए अस्पताल ही आना पडता है.
छोटी मोटी बाधाए हटा कर ,रक्तदान के क्षेत्र में हम सभी को मिल जुल कर लगातार सार्थक प्रयास करने होंगें चाहे वो आम आदमी हो या सरकारी तंत्र … तभी रक्त की कमी को खत्म कर पाएगें .. अन्यथा …!!!
Leave a Reply