राजनीति मीडिया और मुद्दा
सुबह मार्किट जा रही थी तो सामने देखा मणि बरामदे मे बैठी मटर छील रही है… मैं हैलो कहने उसके घर मुड गई. मुझे हैरानी हुई कि वो मटर छील रही है पर खा नही रही यानि किसी गहन चिंता में है…!!
मेरे पूछ्ने पर वो बोली कि क्या मुरथल वाला सच कभी सामने नही आ पाएगा ?? क्योकि आज न्यूज चैनल वालों का भी मुद्दा बदल गया है सभी बजट पर बहस कर रहे हैं कल फिर कोई नया मुद्दा,परसों फिर कोई खबर मिलेगी और फिर कोई और … और यह भी मुद्दा कही खो जाएगा… वाकई… !!
हमारे भी एक जानकार जो अकसर रात मे ही सफर किया करते थे वो आज दिन मे सफर करने को प्राथमिकता दे रहें हैं और एक अन्य जानकार की बिटिया ने अपनी जॉब पर नोएडा जाना था हमेशा अकेली जाती थी पर अब माता पिता का मन नही माना और वो उसे नोएडा तक छोड कर आए… !!!
मुरथल का सच क्या है… क्या हुआ था … ये सच सामने आना ही चाहिए और दंगाईयों को कठोर सजा मिलनी चाहिए. वही पुलिस को भी जनता का विश्वास जीतना पडेगा और उपद्रवियों को पकडा जाना भी बेहद जरुरी है ताकि दहशत, आम लोगो की बजाय उनमें हो और लूटपाट, आगजनी और रेप जैसी खौफनाक हरकत अंजाम देते दस बार सोचे …मन बहुत उदास है पता नही क्या होगा कब होगा … मैं सोच ही रही थी तभी फोन आया कि महिला दिवस आ रहा है आपने अपनी रचना का पाठ करना है… !! मैनें अपनी व्यस्तता जताते हुए आने से इंकार कर दिया और मणि को बाय बोल कर मैं मार्किट चली गई…!!!
मार्किट मे सब कुछ यथावत था …कहने को जीवन दुबारा पटडियों पर दौड पडा है…. पर…. !!! क्या वाकई … !!! बहुत बडा प्रश्नवाचक चिन्ह है 😐
Haryana police registers an FIR filed by a Delhi woman in Murthal rape incident – Navbharat Times
FIR registered against 7 people including brother in law of the complainant in #Murthal women PS (Haryana) in Murthal rape incident. read more at indiatimes.com
Photo by clala1220
Leave a Reply