रावण का इतिहास बेहद दमदार और शानदार रहा तभी तो रामलीला के राजा राम भी कह रहे हैं कि अगली बार राम लीला में उन्हें ही रावण बनाना क्योकि उसकी सैलरी भी अच्छे है और गहने भी
रावण की सैलरी
रावण का इतिहास मुझे नही पता… मुझे भी रावण बनना है राम नही … क्योकि रावण की सैलरी भी अच्छी है और ज्वैलरी भी इस लिए मुझे भी रावण बनना है !!
ravan got much salary than ram in ramleela – Navbharat Times
रामलीला में राम-लक्ष्मण का रोल हो या हनुमान का, ऐक्टिंग कर रहे कलाकारों को अच्छा मेहनताना तो रावण का रोल करने में ही मिल रहा है। गौरतलब है कि अभिनय कर रहे मर्यादा पुरुषोत्तम राम और रावण की सैलरी में दोगुने तक का अंतर है। इतना ही नहीं कॉस्ट्यूम के वजन की बात करें तो रावण के कॉस्ट्यूम का वजन रामलीला के अन्य सभी पात्रों की ड्रेस पर कहीं ज्यादा भारी है।
राम की ड्रेस बनाने में 10 लाख रुपये लगे, वहीं रावण का कॉस्टयूम में 15 लाख रुपयों का खर्च आया। इसी तरह से शालीमार बाग की रामलीला के आयोजक दावा कर रहे हैं कि रावण जितनी महंगी ड्रेस किसी भी अन्य पात्र की नहीं है। उनकी पांच किलो की ड्रेस में लाइट लगी हुई है और अकेले मुकुट का वजन 9 किलो है। वहीं तलवार का वजन पांच किलो है और उनका ये पूरा गेटअप राम ही नहीं, रामलीला के हर कलाकार पर भारी है। Read more…
रावण की सैलरी को लेकर आपके क्या विचार हैं जरुर बताईगा !!!