Click here to listen Short Story
लघु कथा – ऑडियो – रफ्तार – मोनिका गुप्ता
नमस्कार
आप हमेशा कहानियां पढते हैं चलिए आज आपको कहानी सुनाते हैं. कहानी का शीर्षक है ” रफ्तार” कहानी की अवधि 1 मिनट 46 सैंकिंड है.
इस कहानी का पात्र दिनेश गलत कामों में लिप्त है और पकडे जाने के डर से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव में साधारण जीवन जीने की इच्छा करता है पर अन्त में क्या होता है क्या वो बच जाता है या पुलिस के सामने डर कर घुटने टेक देता है … यही सब जानने के लिए सुनिए कहानी ” रफ्तार” और बताईए कि कहानी कैसी लगी ??
कहानी महिला दिवस भी जरुर सुनिएगा
लघु कथा – ऑडियो – रफ्तार – मोनिका गुप्ता
Leave a Reply