वोट किसे दे एक यक्ष प्रश्न है क्योकि कहने को सभी मेहनती, ईमानदार, हमारे अपने हैं पर हकीकत से कोसो दूर .. ऐसे मे पहचानना मुश्किल है कि किसे वोट दिया जाए …
कौन है सही उम्मीदवार
वोट किसे दे कौन है सही उम्मीदवार …
अभी थोडी देर पहले मणि बहुत गुस्से में घर पर आई … बोली कि उसने सोच लिया है कि किसे वोट देगी इस बार … असल में, हमारे शहर में नगर पालिका के चुनाव हैं उसी की बात कर रही थी… मैनें कहा कि अरे शांत बालिके … वैसे भी बताते नही कि हम किसको वोट देंगें … वो बोली पर उसने मन बना लिया है कि जिसका पोस्टर उसकी दीवार पर नही लगा होगा उसे ही वोट देगी …
वोट किसे दे कौन है सही उम्मीदवार …
वोट किसे दे … असल में, हर पार्टी वाला घरों की दीवारों पर पोस्टर लगा लगा कर जा रहे हैं और पोस्टर पर गोंद भी पक्की है जोकि सारी दीवारो का सत्यानाश कर रही हैं इसलिए जिसका पोस्टर उसकी दीवार पर नही होगा, जिसके इश्तिहार सबसे कम सडक पर बिखरे होंगें. जिसने उतावला होकर लगातार घर की घंटी नही बजाई होगी कि जल्दी बाहर आओ हम बाहर खडे हैं , जिसने अपनी रैली या सभा के दौरान जाम न लगाया होगा जनता को परेशानी नही दी होगी और जिसके लाउडस्पीकर मध्यम आवाज में बजी होंगें वही है सच्चा हकदार वोट पाने का …
मेरे विचार से मणि का वोट “नोटा “ की भेंट चढने वाला है क्योकि ऐसा कोई उम्मीदवार ही नही होगा जिसने ये सब न किया हो …
वैसे अच्छे उम्मीदवार को हम ही चुनते हैं इसलिए जागरुक हमे ही होना पडेगा … पढा लिखा उम्मीदवार ही अनपढ जैसा काम करेगा तो आगे हम उसे फर्ज निभाने का मौका कैसे देंगें … अगर हम इन सभी बातो का ख्याल रखे और सही उम्मीदवार का चयन करें तो मेरा ख्याल है कि उम्मीदवार भी सतर्क हो जाएगा …
वैसे अब मैं भी सोच रही हूं क्योकि कल वोट डाले जाएगें कि मेरा वोट किसको … हाय राम रे बाजार, चौराहों के साथ साथ मेरे घर की भी सारी दीवारे पोस्टरो से अटी पडी हैं… फिलहाल तो मैं मणि का समर्थन ही कर रही हूं …
वैसे आपकी क्या सोच है इस बारें में जरुर बताईएगा …
Photo by byungkyupark
Leave a Reply