एक नही दो दो प्रश्न वाचक चिन्ह लिए है ये व्यापम घोटाला … भला इस पर प्रश्न क्यों नही उठेंगें … NRHM के बाद अब तक का सबसे बडा घोटाला.. व्यापम यानि व्यवसायिक परीक्षा मंडल ….
: 10 – ABP News
नई दिल्ली: सांसें रोक देने वाले व्यापम घोटाले में मौत का सिलसिला थमा नहीं रहा है. आज सागर में ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर की खुदकुशी की खबर आई है. पिछले तीन दिन में 3 मौत से देश में सनसनी मची हुई है. दो दिन पहले एक पत्रकार अक्षय सिंह की मौत हुई. एक दिन पहले जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन की भी मौत हुई.
हर तरफ से सीबीआई जांच की मांग हो रही है, लेकिन शिवराज सरकार टस से मस नहीं हो रही है. कांग्रेस ने दावा किया कि अनामिका को व्यापम की जांच में लगी एसटीएफ से धमकियां मिल रही थीँ. कांग्रेस ने दस सवाल दागकर सीएम शिवराज सिंह की भी इस घोटाले में जांच कराने और इस्तीफे की मांग की है.
76 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़े व्यापम घोटाले में महिला ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा की खुदकुशी को 45वीं मौत बताया जा रहा है. ब़ड़ा खुलासा ये हो रहा है कि आईजी सागर रेंज केपी खरे ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अनामिका कुशवाहा को ससुराल से मानसिक प्रताड़ना मिल रही थी. पति पत्नी में मतभेद था. रिश्तों में तनाव था. अनामिका के पिता का आरोप है कि दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पति ने कल रात से अपना फोन बंद कर रखा था. आज सुबह 6.40 पर तालाब में कूदी अनामिका.
अनामिका की मौत पर मध्य प्रदेश सरकार ने दावा है कि उसने पारिवारिक कलह के कारण मौत हुई. वो घोटाले की आरोपी भी नहीं थी लेकिन कांग्रेस का दावा है कि अनामिका को लगातार धमकियां मिल रही थीं.
आइए जानते हैं व्यापम से जुड़े आज के 10 बड़े अपडेट्स
1. सागर में महिला ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा ने खुदकुशी की है. पुलिस ने खुदकुशी का ही केस दर्ज किया है. पुलिस एकेडमी के पास ट्रेनिंग कॉलेज के बगल के तालाब में डूब कर अनामिका ने जान दी. मुरैना की अनामिका की भर्ती पिछले साल व्यापम से ही हुई थी. दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है कि ये 46 वीं मौत या 47वीं. पढ़ें पूरी खबर
2. सीएम शिवराज से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है लेकिन शिवराज कह रहे हैं कि हर मौत का व्यापम से कनेक्शन नहीं है. उनका कहना है कि हर मौत को व्यापम से जोड़ना ठीक नहीं है. देखें: सीएम शिवराज क्या कह रहे हैं
3. कांग्रेस ने दावा किया कि अनामिका को व्यापम की जांच में लगी एसटीएफ से धमकियां मिल रही थीँ. कांग्रेस ने दस सवाल दागकर सीएम शिवराज सिंह की भी इस घोटाले में जांच कराने और इस्तीफे की मांग की है. जानें कांग्रेस के 10 सवाल Via abpnews.abplive.in