सोना सस्ता
इन दिनों दो खबरें एक साथ सुनने को मिल रही हैं पहली तो ये कि सोना हुआ सस्ता और दूसरी ये कि सब्जी हुई महंगी अब ऐसे मे ये श्रीमती जी अपने पति से क्या बतिया रही है जरा देखिए तो …
IBN Khabar
नई दिल्ली। विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बावजूद मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 190 रुपए की गिरावट के साथ 25,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इस तरह दो दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 150 रुपए की गिरावट के साथ 34,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने के कारण मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई, लेकिन वैश्विक बाजार में मामूली रूप से बेहतर रख ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया।
निवेशकों को यह लगा कि फेडरल रिजर्व लंबे समय के लिए ब्याज दरों को कम रखेगा जिससे वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,097.99 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी का भाव भी 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.64 डॉलर प्रति औंस हो गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत क्रमश: 190 .190 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 25,300 रुपए और 25,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
पिछले दो सत्रों में सोना 440 रपये चढ़ा था। गिन्नी की कीमत भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 22,200 रपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए की गिरावट के साथ 34,050 रपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 120 रुपए की गिरावट दर्शाते 33,765 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 49,000 रुपए और बिकवाल 50,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। See more…
IBN Khabar
नई दिल्ली। लगातार हो रही बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। लोगों की थाली से सब्जियां गायब होती जा रही हैं। व्यापारियों के मुताबिक प्याज, आलू, टमाटर और हरी सब्जियों की थोक कीमतों में 10 से 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है जबकि खुदरा बाजार में इन सब्जियों की कीमत 50 से डेढ़ सौ फीसदी तक बढ़ चुकी है।
देश में हो रही भारी बारिश से सब्जियों की फसल बर्बाद हो चुकी हैं जिसके चलते कीमतों में आग लगी हुई है। आलू 20 रुपए, प्याज 40 रुपए, टमाटर 53 रुपए प्रति किलो तक पहुंचा चुका है। वहीं भिंडी 40 रुपए, गोभी 98 रुपए, लौकी और बैंगन 70 रुपए जबकि खीरा 42 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। Read more…