हिंदी हैं हम
हिंदी दिवस आता नही कि हिंदी दिवस संदेश, हिंदी का मह्त्व, हिंदी दिवस पर भाषण शुरु हो जाते हैं पर हिंदी में समझाऊं का क्या मतलब .. ?? आज कुछ ऐसा ही हुआ … !!
आज सुबह हाईवे पर जाते हुए जहां सडके बडी और चौडी हो रही हैं बहुत अच्छा लगा पर दुख इस बात का भी हुआ कि हाईवे पर भी वाह्न चलाते वक्त लोग सीट बेल्ट नही बांधते प्राईवेट टैक्सी चालक आगे की सीट पर इतनी सवारियां बैठा लेते हैं कि पता ही नही चला कि चालक है कौन …
हिंदी में समझाऊ क्या
ज्यादा गुस्सा इस बात का भी आया कि वाहन चलाते वक्त भी मोबाईल पर बात करना नही छोडते चाहे पीछे वाला हार्न बजाता ही रह जाए … एक जगह तो लडाई ही हो रही थी. दोनो के वाहन सडक के बीचोबीच खडे थे और एक आदमी दूसरे बोल रहा समझ नही आता क्या “ हिंदी में समझाऊ क्या”
हमारी कार तो आगे बढ गई पर “हिंदी” में कैसे समझाया होगा…सोच रही हूं वैसे आपको तो हिंदी समझ आती ही होगी..
ह हा हा हा हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
हिंदी में कैसे लिखें – Monica Gupta
सोशल नेट वर्किंग साईटस के चलन के बाद बहुत लोग या तो अंग्रेजी में लिखते हैं या फिर अंग्रेजी में हिंदी वाली हिंदी जैसा कि Tumhara naam kyaa hai… mera naam Monica hai… बिल्कुल इसी तरह की …!!! read more at monicagupta.info
( तस्वीर गूगल से साभार )
Leave a Reply