हिंदी में कैसे लिखें – अक्सर हम नेट पर हिंदी में लिखना चाहते हैं पर पता नही कैसे लिखते हैं धन्यवाद है गूगल इनपुट उपकरण का आज इसने बहुत आसान कर दिया अब हिंदी मे लिखना… बेहद आसान है. इसी लिए गूगल इनपुट उपकरण का ढेर सारा धन्यवाद है.
हिंदी में कैसे लिखें – गूगल इनपुट की वजह से हुआ आसान
बेशक, हमें हमेशा अंग्रेजी भाषा ने प्रभावित किया है और हम spoken English या अंग्रेजी स्कूल में पढ कर स्मार्ट कहलाना पसंद करते हैं और दस लोगों के बीच में खडे होकर अंगेजी में बोलकर गर्व महसूस करते हैं. पर पर पर हिंदी भी हमें उतनी ही प्रिय है शायद इसलिए कि वो हमारी मातृ भाषा है.
सोशल नेट वर्किंग साईटस के चलन के बाद बहुत लोग या तो अंग्रेजी में लिखते हैं या फिर अंग्रेजी में हिंदी वाली हिंदी जैसा कि Tumhara naam kyaa hai… mera naam Monica hai… बिल्कुल इसी तरह की …!!! मैं भी बहुत समय से नेट पर सक्रिय हूं और मुझे हिंदी मे लिखना बेहद पसंद था … पहले पहल तो मुझे भी पता ही नही था इसलिए बहुत दिक्कत भी होती थी पर जैसे जैसे नेट देखती गई थोडा बहुत समझ आता गया और आज मैं पूरी तरह से हिंदी में ही लिखती हूं और यकीनन बहुत गर्व भी होता है.
बहुत दोस्त भी जानना चाहते हैं कि वो भी हिंदी में लिखना चाहते हैं पर हिंदी की टाईप नही आती … तो मैं यही बताना चाहूगी कि हिंदी की टाईप तो बहुत ही मुश्किल है वो तो आज भी मुझे नही आती… ये सब तो translate हो जाता है .
आप जिस भाषा में लिखते हैं उसमें लिखते रहिए आपको जिस भी भाषा में लिखना है उसका अनुवाद होता जाएगा..
आप कर के देखिए और अपने दोस्तों को प्रभावित कीजिए
क्लिक करिए और जानिए कैसे ??
Google Google
Google इनपुट उपकरण आपके द्वारा चुनी गई भाषा में वेब पर कहीं भी लिखना आसान बनाता है. और जानें
इसे आज़माने के लिए, नीचे अपनी भाषा और इनपुट उपकरण चुनें और लिखना आरंभ करें. Read more…
तो तैयार हैं आप हिंदी में लिखने के लिए …
ब्लॉग, ब्लॉगर, ब्लॉगिंग और करियर – Monica Gupta
ब्लॉग, ब्लॉगर, ब्लॉगिंग और करियर – Blog ,Blogger, Blogging Free blog, Google ranking kya hai Career कैसे बनाएं. फ्री ब्लॉग क्या है गूगल रैंकिंग , एलेक्सा read more at monicagupta.info
Leave a Reply