सडक सुरक्षा सप्ताह- लोगो की प्रतिक्रिया
Road Safety Rules
एक चैनल पर सडक सुरक्षा सप्ताह पर जनता से राय ले रहे थे. एक महिला ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया क्योकि सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है तो मैं कोशिश करुगी कि लेट ईवनिंग ड्रिंक करके कार न चलाऊ. (अरे !!!! हे भगवान !!)
वही एक अन्य चैनल पर चुनाव के चलते युवाओ से साक्षात्कार ले रहे थे लडकियो से बात पूछी कि वो कैसी सरकार चाहती है इस पर एक लडकी ने हाथ उठाया और मुस्कुराते हुए बोली कि हर रोज रेप हो रहे हैं इसलिए अच्छी सरकार चाहिए…कह कर मुंह पर रुमाल रख कर हसंती रही.
वहीं क्योकि एक जगह लाईव टेलिकास्ट हो रहा था तो एक महाशय एंकर के पीछे फोन लेकर खडे स्टाईल मार रहे थे कि शायद उनकी भी तस्वीर आ जाए और घर पर रौब डाल सकॆ पर कैमरे के आगे आकर बोलना उनके बस में नही था.
समझ से बाहर है कि ऐसी बातो पर कैसे रिएक्ट किया जाए..
सडक सुरक्षा सप्ताह- लोगो की प्रतिक्रिया
Photo by Bernard Spragg
Leave a Reply