दोस्त को क्या गिफ्ट दें जन्मदिन पर
फ़्री बर्थ डे गिफ्ट – ऑडियो. जन्मदिन हो या साल गिरह बहुत टेंशन हो जाती है कि अपने दोस्त को क्या उपहार दिया जाए.. जोकि सबसे अच्छा हो. आज अचानक मुझे ऐसे gift का idea आया जिसे आप सुनेगें तो आप भी कह उठेंगें कि आप भी यही उपहार देंगें पर इसके लिए आपको क्लिक करके 2 मिनट और 58 सैंकिड की ओडियो सुननी पडेगी. तो तैयार हो जाईए और सुनिए ऑडियो…..
जन्मदिन सबसे अनोखा उपहार
फ़्री बर्थ डे गिफ्ट – ऑडियो.
जरुर सुनिए इससे आपको आईडिया आ जाएगा कि अपने दोस्त को क्या उपहार देना चाहिए. मोनिका गुप्ता का नमस्कार !! मेरी सहेली का जन्मदिन आ रहा है सोच सोच कर थक गई कि क्या gift दूं जो भी विचार मन में आता है दूसरा विचार उत्तर लिए खडा होता है कि नही ये नही.
जैसाकि मन में आया कि wrist watch दे दू फिर लगा अरे नही है उसके पास.. फिर मन हुआ कि परफ्यूम दे दूं पर याद आया कि कि उसे एलर्जी है अक्सर सिरदर्द हो जाता है फिर मन में आया कि कुछ Online ही gift दे दूं पर वो भी कैंसिल कि कही डिलीवरी late हुई या सही नही निकला तो फिर चक्कर पड जाएगा…
फिर मन हुआ कि cake ही दे दूं बर्थ डे सैलीब्रेशन ही हो जाएगा..पर फिर ध्यान आया कि अरे नही वो वैसे ही अपना weight कम करने के सोच रही है ऐसे में वो मुझे ही बुरा कहेगी कि मोटा बनाने आ गई .
फिर मन में हुआ कि क्यो न जिम की चार महीने की membership ही गिफ्ट कर दूं फिर लगा अरे नही … वो नाराज हो जाएगी कि क्या मोटा समझ रखा है क्या …
फिर क्या दूं क्या दूं .. फिर मन में आया कि छोडो उसे मार्किट ही ले जाती हूं और पसंद की shopping करवा दूं पर वो idea इसलिए ड्राप कर दिया कि कही किसी महंगी चीज पर उसका मन आ गया… मेरा बजट गडबडा गया तो क्या होगा …
कुल मिलाकर नतीजा शून्य कुछ नही सूझ रहा .. सोचा थोडी देर internet on कर लूं Facebook , Twitter और वटसअप ही देख लूं और अचानक मुझे आईडिया आ ही गया…
ऐसा गिफ्ट मन में आया है कि आप सोच भी नही सकते और इतना मुझे यकीन है कि अगर आप भी सुनेगे तो आप भी कह उठेंगें कि आप भी अपने दोस्तों को वही देंगें.. और वो gift है फेसबुक पर अपनी सहेली की हर पोस्ट को न सिर्फ like करना बल्कि कमेंट भी करना ..
चाहे टवीटर हो, इंस्टाग्राम हो या वटस अप उसके हर मैसेज का जवाब देना और उसे अपनी तरफ से भी मैसेज करना. ये पैकेज कम से कम 6 महीने का तो होगा.
असल में, ये आईडिया मुझे फेसबुक देखते हुए आया एक जानकार का जन्मदिन था और शुभकामनाओं की सुनामी आई हुई थी और वो सभी के जवाब भी नही दे पा रहा था इसलिए जितने वो like कर सकता कर दिया और एक धन्यवाद post बनाई पर उस पर मुश्किल से तीस चालीस लाईक थे और पांच सात कमेंटस ..और जन्मदिन के अगले दिन जब कोई नोर्मल पोस्ट लिखी तो वही दो चार पांच लाईक और भूला भटका एक आधा कमेंट …
ऐसा ही होता है बस फेसबुक पर जन्मदिन ही ऐसा दिन होता है जब सबसे ज्यादा कमेंट मिलते हैं उसके आगे पीछे नही.. इसलिए सोचा कि क्यो ना उसे साल या छ महीने का पैकेज ही दे दू ..
हर रोज उसकी पोस्ट पर लाईक और कमेंट करना उसे खुश रखने का, मनोबल बढाने का इससे बेहतर गिफ्ट और कोई नही सूझ रहा .. टीवी पर विज्ञापन आ रहा था बिनानी सीमेंट का…. सस्ता नही सबसे अच्छा जी बिल्कुल सस्ता नही सबसे अच्छा गिफ्ट है ये …
आप भी अपने दोस्तों को ये दीजिए यकीन मानिए आपकी दोस्ती पर मोहर लगाने का काम करेगा ये उपहार … !!
कल फिर मिलूगी एक नए गिफ्ट ओह मेरा मतलब एक नए ऑडियो के साथ तब तक अपना ख्याल रखिए और खुश रहिए मुस्कुराते रहिए.. बाय बाय !!!
सोशल नेटवर्किंग और हमारे सोचने का तरीका – Monica Gupta
Click n listen hindi audio of 2 min & 8 Sec about “Social Networking Sites and our thinking”.
Click n listen hindi audio of 2 min & 8 Sec about “Social Networking Sites and our thinking”. सोशल नेटवर्किंग और हमारे सोचने का तरीका मनोरंजक, प्रेरक ऑडियो, एक जागरुक नागरिक होने के नाते प्लीज बिजली जितनी आती है उसका उपयोग सम्भल कर करे और पानी बिल्कुल वेस्ट ना करें और हो सके तो एक पौधा लगा कर उसकी देखभाल करें …ड्राईव करते समय सीट बेल्ट बांधे या हेलमेट read more at monicagupta.info
जरुर बताईए कि आपको कैसी लगी ऑडियो ताकि मैं इसे और भी बेहतर बना सकूं … !!!
Leave a Reply