अंधविश्वास के उदाहरण
बेशक, अन्धविश्वास एक अभिशाप है पर हमें अंधविश्वास पर कितना विश्वास है ये अक्सर देखने को मिल ही जाता है और अंधविश्वास एक समस्या बन कर सामने खडा हो जाती है.
हमारे अंधविश्वासी नेता
हमारे नेताओं को अंधविश्वास पर कितना विश्वास है. इसके कुछ उदाहरण देखने को मिले. पिछ्ले दिनो एक खबर पढी कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हाल में मैसूर के दौरे पर गए तो हर जगह सीधे हाथ में नींबू लेकर घूमते देखे गए. मैसूर में सिद्धारमैया मीडिया के सामने आए भी तो उन्होंने नींबू को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
गौरतलब है कि कभी अंधविश्वासों का जोरदार विरोध करने की बात कहने वाले आज अंधविश्वास को मान रहें हैं वही अगर कुछ महीने पहले की बात याद हो तो उनकी कार पर कौआ क्या बैठा, 35 लाख की नई कार खरीदने का ऑर्डर दे डाला.
सीएम का एक छोटी सी घटना के लिए 35 लाख की नई कार खरीदने का आदेश सच में चौंकाने वाला था अगर राज्य का सीएम अंधविश्वास में इस कदर यकीन करेगा तो आम लोगों के बीच भला क्या संदेश जाएगा?
वैसे बात ये भी है कि हम भी कही न कही किसी न किसे रुप में अंधविश्वास का साथ देते दिख ही जाते हैं.
हम भी हैं अंधविश्वासी
हम मंगलवार के दिन बाल कटाना गुनाह मानते हैं.
हम गाड़ियों में, घर, दुकान आदि के दरवाजों पर धागे में बंधे नींबू और मिर्च लटकाते हैं.
अन्धविश्वास के चलते शाम और रात के समय झाडू नही लगाते और घर में झाडू को खडा करके नही करके रखते.
चप्पल उल्टी करके रखी हो तो वहम हो जाता है कि घर मे लडाई हो जाती है.
टूटे शीशे में चेहरा नही देखते क्योकि ऐसा माना जाता है कि टूटे कांच में देखने से किस्मत फूट जाती है.
सूरज डूबने के बाद यानि दिन छिपने के बाद नाखून न काटे जाना भी एक अंधविश्वास है.
karnataka cm siddaramaiah lemon in right hand tours mysore: ख़बरें: आज तक
कुछ जगह ऐसी धारणा है कि बुरी बलाओं को भगाने के लिए पूजा के बाद नींबू दिया जाता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सिद्धारमैया भी अंधविश्वासों को मानने लगे हैं. read more at aajtak.intoday.in
हमारी जिंदगी आस्था या अंधविश्वास – Monica Gupta
हमारी जिंदगी आस्था या अंधविश्वास Superstition मेरी सहेली मणि बहुत खुशी खुशी मेरे पास आई और चहकते हुए बताया कि उनकी कालोनी मे रहने वाला मनु उनके पास आया और उसने बताया कि दीदी एक बार जब वो अपनी पहली बी टेक की परीक्षा देने जा रहा था वो आप उसके घर के सामने … See more…
वैसे आपकी अंधविश्वास के बारे मे क्या सोच है?? जरुर बताईगा !!
Leave a Reply