स्वच्छता की आवश्यकता को समझना होगा – बैंको की लम्बी कतार तो हम सभी ने देखी और झेली है पर कूडा डालने के लिए भी कतार है ? ये कहां और किसलिए ? जनता को स्वच्छ्ता के प्रति उत्साहित करने का शानदार तरीका. कूडा मशीन में डालो और ईनाम पाओ …
रिवर्स वेंडिंग मशीन की सार्थकता …
स्वच्छता की आवश्यकता को समझना होगा – एक सार्थक पहल
बैंको की लम्बी कतार तो हम सभी ने देखी और झेली है पर कूडा डालने के लिए भी कतार है ???? ये कहां और किसलिए ???
खबर है नई दिल्ली नगर पालिका की उन्होने पालिका बाजार में एक मशीन लगाई है मशीन का नाम है रिवर्स वेंडिंग मशीन जो हम प्लास्टिक बोतल की बोतल और केन पर सडक पर ऐसे ही पीकर फेंक देते हैं अगर वो सामान को हम उस रिवर्स वेंडिंग मशीन में डालेगें तो 5 रुपये से 50 रुपये तक के उपहार , वाई फाई, पैन दायरी कूपन आदि मिलेगे… है ना एक एक शानदार पहल है फिलहाल ये मशीन दिल्ली पालिका बाजार में लगी है और बहुत जल्द बहुत जगह लगाई जाएगी
स्वच्छ भारत अभियान , swachh bharat abhiyan, स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन, swachh bharat mission, , swachh bharat abhiyan progress, स्वच्छ भारत अभियान पर संवाद,
जनता को स्वच्छ्ता के प्रति उत्साहित करने का शानदार तरीका -एक सार्थक पहल , स्वच्छता की परिभाषा
स्वच्छता की आवश्यकता को समझना होगा
मार्किट में एक महिला दुकानदार से लड रही थी वजह थी कि उन्होनें पॉलीथीन नही रखे हुए थे पेपर बैग हैं … इस पर वो महिला गुस्सा कर रही थी कि पॉलीथीन रखने चाहिए आसानी रहती है … दुकानदार ने बोला भी कि हम पर्यावरण स्वच्छ रखने मे सहयोग कर रहे हैं इसलिए .. वैसे आप खरीद सकती हैं पर उसने खरीदा नही …
हम ऐसे ही हैं सचेत और जागरुक नाम की कोई चीज ही नही … तो कैसे आएगी जागरुकता …
आज यही सर्च कर रही थी तभी एक खबर ने मेरा ध्यान आकर्षित किया और मेरे मुंह से निकला वाह !! खबर है नई दिल्ली नगर पालिका की उन्होने पालिका बाजार में एक मशीन लगाई है
मशीन का नाम है रिवर्स वेंडिंग मशीन जो हम प्लास्टिक बोतल की बोतल और केन पर सडक पर ऐसे ही पीकर फेंक देते हैं अगर वो सामान को हम उस रिवर्स वेंडिंग मशीन में डालेगें तो 5 रुपये से 50 रुपये तक के उपहार , वाई फाई, पैन दायरी कूपन आदि मिलेगे..
. है ना एक एक शानदार पहल है फिलहाल ये मशीन दिल्ली पालिका बाजार में लगी है और बहुत जल्द बहुत जगह लगाई जाएगी
अच्छा ही तो है अगर ऐसे जागरुकता आ जाए तो … वैसे ये साल भी अलविदा कहने वाला है और हम सकंल्प लेने की भी सोच रहे हैं … तो क्यो न ये सकल्प लें कि हम स्वच्छता रखेंगें …
सफाई अभियान पर नारे – Monica Gupta
स्वच्छता के प्रति कैसे बदलें लोगो की मानसिकता बेशक, गली गली में सफाई अभियान पर नारे लगाए जा रहें हैं स्वच्छता की गूंज है. मन की बात में हो , देश के मंत्री ह सफाई अभियान पर नारे – Monica Gupta
स्वच्छता की आवश्यकता को समझना होगा के बारे में आपके विचारों का स्वागत है …
Leave a Reply