Made in India ही चाहिए हमें – चुनावी दिनों में नेताओ का स्तर इतना कम हो सकता है देख कर बहुत दुख होता है और मन आहत. मुद्दे गायब है और उसकी जगह अपशब्द ने ले ली है … और जानवरो का नाम ले लेकर अपने विचार व्यक्त किए जा रहे हैं … सभी पार्टी सभी नेता … कोई किसी से कम नही … तो बोल ही रहे थे…
Made in India ही चाहिए हमें
जानवरो से हट कर अब राजनीति नारियल जूस पर आ गई … मैं इन सबसे हट कर कुछ और कहना चाह रही हूं जोकि मन को बहुत कचोट भी रहा है और आहत भी कर रहा है और शायद किसी का ध्यान भी इस ओर नही गया … …
क्या आपको चक दे इंडिया का वो डायलॉग भूल गया
बहुत समय पहले शाहरुख खान की मूवी देखी थी चक दे इंडिया उसमे जब वो हॉकी टीम बना रहे होते हैं और लडकियां अपनी अपनी स्टेट का नाम बोलती हैं तब एक डायलॉग था कि मुझे states के नाम न दिखाई देते है न सुनाई देते हैं
सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है I-N-D-I-A.
यकीन मानिए ये डायलॉग मेरे जहन में बैठ गया था और मुझे बहुत ही अच्छा लगा था कि ये होता है अपने देश के प्रति प्रेम … !!
और आज देखिए क्या हो रहा है
पर आजकल चुनावी दिनों में कुछ डायलॉग मन को परेशान किए जा रहे है जैसाकि एक पार्टी के नेता ने कहा … “आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइनैपल उगाते हो. मैं चाहता हूं कि एक ऐसा दिन आए कि कोई लंदन में पाइनैपल जूस पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर.”
क्यों किसलिए ?? Made in India क्यों नही … !!
ओबामा अमरुद देखे तो वो Made in इलाहाबाद
ओबामा पेस्ट इस्तेमाल करें तो वो Made in बाराबंकी
ट्रंप ताला खोले तो वो Made in अलीगढ हो
राष्ट्रपति घडी देखे या कालीन देखे और कहें Made in मिर्जापुर
ओबामा चादर देखें तो कहें Made in गाजियाबाद …
राहुल गांधी ने कहा, ‘जब ओबामा जी की पत्नी अमेरिका में अपनी रसोई में कुछ पकायें, पतीलों को देखकर कहें कि सुंदर पतीला है और पतीले पे लिखा हो मेड इन जौनपुर.’
ये कैसे भाषण हैं ???
देश बांटने जैसा ही है कुछ ये … क्या वोट के लिए कुछ भी कहेंगें हम …ओबामा देखे तो ये सोचे … ओबामा देखे तो वो सोचे … अरे भई … क्या हो रहा है ??? ट्रंप .. ओबामा …ही किसलिए ??
पूरा संसार देखे तो क्या सोचे … देश के बारे में ये नजरिया होना चाहिए .. !!
देश नजर आना चाहिए न कि स्टेट !! कभी मेड इन मुरादाबाद कहते हैं, कभी मेड इन लखनउ, अरे भई Made in India कहने में क्या बुराई है … चुप रहिए या कुछ ऐसा बोलो जो खामोशी से बेहतर हो पर भगवान के लिए देश को अलग अलग राज्यों में मत बांटिंए … !!
हमें Made in India ही चाहिए … बस !!
नेताओं के विवादित बयान – पिसा आम आदमी – कैसे आए मुस्कुराहट – Monica Gupta
नेताओं के विवादित बयान में पिसा आम आदमी – कैसे आए मुस्कुराहट – Controversial Statements By Indian Politicians चुनाव क्या आते हैं नेता जुट जाते है जनता को नेताओं के विवादित बयान – पिसा आम आदमी – कैसे आए मुस्कुराहट – Monica Gupta
नेताओं के विवादास्पद बयान भूकम्प ला सकते हैं – Monica Gupta
नेताओं के विवादास्पद बयान भूकम्प ला सकते हैं- राहुल गांधी का मोदीजी को फेकूं कहना हज्म नही हुआ. अगर इतने बडे पद पर बैठे नेता लोग ऐसे भाषा बोलेंगें तो मर्याद नेताओं के विवादास्पद बयान भूकम्प ला सकते हैं – Monica Gupta
Leave a Reply