दूसरों की मदद करना अच्छा – एक प्रेरक कहानी मदद – दूसरों की सहायता जरुर करनी चाहिए. मानव जीवन का महत्व भी यही है और मानव जीवन का उद्देश्य भी यही होना चाहिए कि दूसरों के लिए जीना …
दूसरों की मदद करना अच्छा – एक प्रेरक कहानी
बात कल की है घर पर कोई आए हुए थे और मैं उन्हें छोडने जब बाहर गई तो देखा कि एक बहुत गरीब आदमी नंगे पावं जा रहा था … मुझे देख कर अच्छा नही लगा सोचा काश मैं इसे चप्पल दे दूं पर सोचती ही रह गई …
और जो आए हुए थे उन्हें सी ऑफ करके अंदर चली गई … अंदर आ गई नेट ऑन किया तो अचानक एक कहानी पर ध्यान गया …
एक प्रेरक कहानी मदद
कहानी कुछ ऐसे थी कि एक आदमी सारा दिन काम करने के बाद रात को खाने के लिए एक ढाबे पर गया उसने अपनी पसंद का खाना आर्डर किया .
अचानक उसका ध्यान बाहर की और गया उसे ऐसा लगा कि दो आखें खाने को बहुत आशा से देख रही हैं जब ध्यान से देखा तो उसने पाया कि एक बहुत छोटा और गरीब बच्चा है जोकि शायद भूखा था .. उसने उस बच्चे को अंदर आने का इशारा किया और सामने वाली मेज पर बैठने को कहा और वेटर को कहा कि इन्हें भी खाना सर्व कर दो …
वो बच्चा वहां चुपचाप बैठ गया और अगले ही पल फटाफट उठा और बाहर चला गया और एक छोटी से बच्ची को भी साथ ले आया वो शायद उसकी बहन थी.दोनो को खाना सर्व किया …
दोनो ने खाया और खा कर बाहर चले गए .. उनके जाने के बाद उस व्यक्ति ने भी खाना खाया और फिर बिल मंगवाया और जब बिल आया तो वो इमोशनल हो गया क्योकि बिल में कोई पैसे नही बल्कि लिखा था कि
हमारे पास कोई ऐसी मशीन नही जो इंसानियत का बिल बना पाए …
मैं तुरत उठी और बाहर गई कि शायद वो आदमी मिल जाए और मैं उसे चप्पल देने को कह सकूं पर वो नही दिखा इस बार तो नही पर अगली बार मैं सोचूंगी नही बल्कि मदद कर ही दूंगी …
हमारा विश्वास किसलिए खत्म हो रहा है
कल एक आदमी किसी आश्रम के लिए चंदा मांगने आया और बोला बताओ कितने की रसीद काट दू … न जान न पहचान … मैने कहा कि हम ऐसे नही देते आप जाईए प्लीज … वो अजीब तरीके से बोला को तो कैसे देते हो … और बहुत गलत सलत बोलता हुआ चला गया … अब बताईए …. इसलिए खत्म होता जा रहा है हमारा विश्वास नकारात्मकता आए जा रही है पर अच्छे लोग भी है जिनकी मदद के लिए पहल करनी चाहिए …
पर अब मैने कहानी पढ कर सोच बदल दी
जरुर मदद के लिए आगे आउंगी … !!
सच ही है अगर हमें भी कभी कोई मौका मिले तो चूकना नही चाहिए .. आमतौर पर सोचते ही रह जाते है … कही पढी …
माना बुरी है दुनिया हर तरफ धोखा है … हम तो अच्छे बनें हमें किसने रोका है
Leave a Reply