Parenting Challenges – Be Smart to Raise Your Kids Smart – Parenting Tips in Hindi – Monica Gupta – Most Common Parenting Problems या challenges- Parenting कैसा अनुभव है ?? जब मैं ये बात कुछ पेरेंटस से पूछ्ती हूं तो कुछ का जवाब होता है वाव बहुत ही अच्छा खूबसूरत और बहुत सारे Parenting का कहना होता है.. हे भगवान !! बच्चे सुनते ही नही… दुखी कर देते हैं…
Parenting Challenges – Be Smart to Raise Your Kids Smart – Parenting Tips in Hindi –
देखिए Parenting एक तरह का चैलेंज है… और इसे जितने patience से patiently डील करेंगें cool रहेंगें बच्चा उतना ही समझदार बनेगा..
चलिए आज कुछ बहुत प्रोब्लम या चैलेंज जिनसे लगभग हर माता पिता फेस करते हैं और उनके सोल्यूशन क्या हैं…
1.बच्चा जिद्दी है कहना नही मानता – tantrums नखरे
मान लीजिए आप मार्किट गए हैं और बच्चा सडक पर लेट कर जिद करने लगा कि उसे खिलौना चाहिए ही चाहिए ??
जब ऐसी situation आ जाए तो सबसे पहले खुद को एक दम कूल रखना है.. patience रखनी हैं…
पहले बच्चे को बोलिए अगर वो इस तरह से रोएगा तो उसे कुछ नही मिलेगा.. पहले उठो और मेरे पास आओ और प्यार से बताओ… उस समय लेक्चर नही देना.. एक बार तो आपको उस जगह से निकल जाना चाहिए फिर घर आकर जब बच्चे का मूड अच्छा हो तब उसे समझाना चाहिए… कि ये तरीका सही नही है.. मान जीजिए उसके पास वैसे बहुत खिलौने हैं तो बोलिए ये तो हैं पर अगर वो फिर भी जिद करे तो बोलिए कि पहले ये खिलौना किसी किसी को दो तभी नया लेकर आएगें… पेरेंटस ही कई बार बचने के लिए मांग पूरी कर देते हैं तो एक रुल बना लेना चाहिए कि जो भी चाहिए आराम से मागोगें तो और उसकी जरुरत होगी तो जरुर मिलेगा..
कई बार बच्चे की हर बात मान ली जाती है इसलिए वो बात बात पर जिद करता है तो बच्चे को इस बात को समझा देना चाहिए कि आपकी हर बात नही मानी जाएगी..
2 भाई बहन की आपस में लड़ाई..
मान लीजिए एक परिवार है और भाई बहन हैं आठ दस साल के और लड़ाई हो रही है… क्या करना चाहिए कि
सबसे पहले तो खुद शांत रहें वजह जाने की बात है क्या… छोटी छोटी लड़ाई हो तो बीच में आने की भी जरुरत नही बच्चे खुद कर लेते हैं सुलह..
फिर किसी एक का पक्ष न लें और जज बन कर फैसला भी न सुना दें.. पर अगर आना भी पडे तो पहले दोनों तरफ की बात सुननी है और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना है. तुलना भी नही करनी कि पडोसी के वर्मा जी का बच्चा कितना अच्छा है या… \
3 बच्चा पढ़ता नही… स्कूल से आया है चलो पढ़.. होमवर्क करो, learn करो.. बच्चे पर दवाब बनाने के ली पढ़ पढ़… बात को समझता है मोबाईल की अच्छी समझ है.. बस पढ़ाई नही करता..
तो आप कारण जानने की कोशिश कीजिए… क्या वजह है.. क्या घर का माहौल सही नही या उसे टेबल नही मिली… उसका टाईम टेबल बनाईए और जब पढ़ाई कर रहा हो आप उसके लिए समय निकालिए.. खुद टीवी या फोन करना बंद कर दीजिए और उसे महसूस करवाईए कि अगर समझ नही आया तो मैं हूं आपके पास.. उसके अंदर आत्मविश्वास पैदा करे। उसको डांटने के बजाए प्यार से समझाए..
किस चीज में ज्यादा इंटर्स्ट है उस बात से जोड कर समझा सकते हैं
प्रैशर से बात नही बनेगी… कि दवाब दे कर पढने बैठा देगें फिर वो दिखावा ही होगा..
बच्चे को आराम से समझाए और पढाई की महत्ता भी समझाएं
तल्खी से टीवी बंद करके खेल बंद करके भी कोई फायदा नही…
टीवी का बहुत शौकीन है या सारा समय mobile करता है
कुछ भी कहने से पहले खुद देखिए कि आप कितना टीवी देखते हैं या मोबाईल करते हैं..
4. बच्चा खाना नही खाता तो. Poor Eating Habits
जबरदस्ती नही करनी और ठूस ठूस कर नही खिलाना… बच्चे में शौक पैदा करना है कैसे एक डाईट चार्ट मील प्लानबना कर .. और वो किचन में या फ्रिज पर लगा देना है… बच्चों को मार्किट लेकर जाईए उनकी पसंद की सब्जी खरीदिए… जिसमे फल भी हों और पूरा पौष्टिक आहार हो… खेल खेल में और बच्चे को किचन मे ले जाकर वही बैठा दीजिए develop a taste कि देखो कैसे बनता है.. पर जल्दी बनाने के चक्कर में junk food खिलाना मार्किट से आर्डर करना सही नही है…
5. Electronic Gadgets की addiction
बहुत शौक है सारा दिन मोबाईल करता रहता है या टीवी ही देखता रहता है… वीडियो गेम खेलता रहता है… मना नही करना क्योकि ये चीजे भी आनी जरुरी हैं
पर टाईम फिक्स कर दीजिए.. टाईम टेबल बना दीजिए…
एक नियम बना दीजिए कि खाने के समय नही टीवी नही चलेगा या टीवी देखते हुए मोबाईल नही खेलना…
और इसके साथ साथ ध्यान हटाने के लिए interesting hobbies और activities करवाईए
6. बच्चा झूठ बहुत बोलता है…
बहुत बार तो पता नही चलता पर जब पता चलता है कि बच्चे ने झूठ बोला तो बहुत गुस्सा आता है तो वही patience रखनी है.. मारना नही … कारण जानने की कोशिश कीजिए कि चोरी किसलिए की… उसे बताईए कि ये सही नही है… कुछ उदाहरण दीजिए कहानी के माध्यम से समझाईए और जब बच्चा लगे की अब झूठ नही बोल रहा तो उसे शाबाशी भी दीजिए..
पेरेंटस रोल मॉडल होते हैं.. उन्हें अच्छा उदाहरण बनना चाहिए… गलती उनकी भी नही है नए नए मम्मी पापा बने होते हैं .. जिंदगी में बहुत रिस्पोसेबिल्टी आ जाती है… पर जरुरत है संयम से काम लेने की… और कारण जानने की और उस पर काम करने की…
Be Smart to Raise Your Kids Smart
Leave a Reply