How to Keep Kids Busy in Vacations – बच्चों को छुट्टियों में व्यस्त कैसे रखें – Parenting Videos in Hindi – टन टन टन जब स्कूल की छुट्टी होती है तो घंटी की आवाज बहुत ही प्यारी लगती है कि भागो घर… और जब पता चले कि हमारी छुट्टियांं दस दिन बीस दिन या महीने से ज्यादा की हैं फिर तो बच्चों का खुशी का कोई ठिकाना नही रहता…
How to Keep Kids Busy in Vacations – बच्चों को छुट्टियों में व्यस्त कैसे रखें
बहुत बच्चों की छुट्टियांं शुरु हो गई हैं और parents के सामने एक बहुत बडी समस्या की क्या करे.. क्योकि बच्चे बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं क्या करें और ऐसे मे वो जब बार बार parents से पूछ्ते हैं तो उनको भी गुस्सा आ जाता है.. तो गुस्से को रखिए एक तरफ और सुनिए कि आप Kids को holidays में busy कैसे रख सकते हैं बच्चे क्या करें कि entertain भी हों और creative भी बनें..
पहली बात तो ये कि छुट्टियों को याद्गार बनाना है.. बच्चों को बार बार टोकना नही है बार बार कमरा फैला है.. जल्दी उठो नाश्ता करो…
इससे अच्छा है कि बच्चों को पास बैठा कर टाईम plan कर लीजिए कि सुबह इतने बजे उठना है.. इतने बजे नाश्ता लेना है.. इतने बजे खेलने जाना है.. उससे पेरेंटस को भी टेंशन नही रहेगी और बच्चे भी खुश रहेंगें…
बहुत बच्चे नई क्लास में जाएगें तो उन्हें नही पता कि नया सिलेबस क्या होगा तो आप जो आस पास बच्चे हैं और जो उसके सीनियर हैं तो आप उनकी किताबे या नोट बुक ला कर बच्चे में interest creat कर सकती हैं… बहुत अच्छा लगता है कि पहले दिन हम स्कूल जाए और हमे पहला lesson आता हो… टीचर पर बहुत अच्छा एम्प्रेशन पडता है.. तो थोडी देर पढाई के लिए समय निकालने के लिए बोलना है…
एक चीज हम और भी कर सकते हैं कि जिस subject में बच्चा कमजोर है उसमे हर रोज आधा घंटा समय लगाने को बोलना है… उससे उसमे बहुत improvement होगी
बच्चों को busy रखने के लिए बच्चों को बोलिए कि games बनाए.. Funny और मजेदार.. जिससे टाईम भी पास हो जाए और मौज मस्ती भी हो जाए.. जैसे Dumb Charades होता है वो हमारी imagination को बहुत improve करता है कुछ ब्रेन गेम्स तो मैंने बताए हैं अपनी कुछ वीडियोज में लिंक दे रही हूं वो भी देखिएगा पर उसी कुछ बच्चे अपनी सोच से गेम्स बनाएं..
जैसा कि टीवी रेडियो, सिनेमा और वीडियो में अलग क्या है..
या अनार, अमरुद, अंगूर, आम में अलग क्या है..
सोचने दीजिए और उन्हें इसकी फोटो भी दिखाईए… इससे खेल खेल में बच्चों की बहुत नॉलिज गेन होगी ..
या कुछ ऐसा भी कर सकते हैं कि mistake बताओ क्या है.. 1 से 10 तक लिखा है
मान लीजिए एक study table है उस पर कम्प्यूटर है फोन है टेबल कैलेंडर है उस पर तारीख है 31 april तो बच्चे को पूछिए कि कुछ बात गलत है इसमे वो क्या है..
ऐसे बहुत सारे गेम्स है खुद भी बना सकते हैं..
फिर बात आती है बच्चे की हॉबी पहचानिए और उसे उसमे समय लगाने दीजिए मान लीजिए उसे गिटार का शौक है, गामे का शौक है डांस का लिखने का शौक है… लिखने का है उसे वो करने दीजिए.. ये छुट्टिया हमारे पास बहुत अच्छा मौका होती है कुछ नया एक्स्प्लोर करने के लिए..
आर्ट और क्राफ्ट मे भी बच्चों को बिजी रख सकते हैं..
ओरेगामी होती है पेपर से बनाना सीखाते हैं.. टेबल प्लेन बोट, पॉकेट वाली बोट, family tree भी बना सकते हैं..
या फिर shadow से भी बहुत कुछ बना सकते है.. दीवार का ऐसा कोना चुनना है जहां परछाई आती हो फिर अलग अलग हाथ की मुद्रा से अलग अलग जानवर बना सकते है.. बहुत मजेदार होता है और बच्चा सीख कर दूसरो पर भी इंप्रेशन डाल सकता है..
अपना रुम अपनी अलमारी भी साफ करने को बोल सकते हैं.. देखिए बच्चे नई क्लास में जाते हैं तो सब कुछ नया आता है नया स्कूल बैग, नया टिफिन, नई बॉटल… नई किताबें.. तो बच्चों को बोल सकते हैं कि अपनी पुरानी किताबें बाहर निकालो और नई के लिए जगह बनाओ और पुरानी किताबे किसी को दे दो… जिसके काम आ जाए… ऐसे ही पुराने खिलाने भी, जो खराब हो गए जो खेलते नही बच्चे कि इसे भी किसी को दे दो हम नए लाएगें.. नए के चक्कर में बच्चे ठीक भी कर देते हैं..
फिर बच्चों का शौक गार्डनिग में कि हर रोज पौधो को पानी देना है.. चिडिया के लिए पानी दाना रखना है..
बच्चे का अगर interest है तो उसे बोलिए कि फोटो क्लिक कीजिए.. नेचर की, और उस पर कुछ भी लिखिए.. चार लाईने.. या वीडियो बनाईए .. हमें क्रिएटिव बनाना है बच्चों को सुस्त आलसी नही बनने देना..
बाहर धूमने का प्लान बनाई और अगर नही जा सकते तो उदास होने की कोई जरुरत नही.. आप जहां रहते हैं वही नई नई जगह पर जाईए.. गार्डन में पिकनिक प्लान कीजिए… कोई फार्म हाऊस है.. पार्क है.. मंदिर है… बच्चों को दिखाईए..
पेरेंटस कहानी भी सुना सकते हैं प्रेरक मोटिवेशनल कहानी जिससे बच्चे में आत्मविश्वास आए..
किचन में भी थोडी बहुत help ले सकते हैं या जैसे ये चीज कैसे बनती है सीखा सकते है…
और सबसे ज्यादा जरुरी.. बच्चों को खूब खेलने दीजिए.. ये उनकी ग्रोथ का टाईम है.. सारा समय टीवी या मोबाइल में वेस्ट मत होने दीजिए.. टीवी भी देखने दीजिए पर बहुत ज्यादा नही… मोबाईल पर गेम्स भी खेलने दीजिए पर बहुत ज्यादा नही..
दोस्तो के साथ मिलकर अलग अलग कॉपीटिशन करवाई.. और खूब क्रिएटिव बनाईए और छुट्टियों को यादगार बनाईए..
बाते तो और भी बहुत सारी हैं पर फिलहाल इतना ही…
How to Keep Kids Busy in Vacations – बच्चों को छुट्टियों में व्यस्त कैसे रखें
Leave a Reply