Importance of a Girl Child – Importance of Girls – बेटी का महत्व – Importance of Girl Child in Family – घर को घर बनाती है बेटी – हम बेटी का महत्व किसलिए नही समझते ?? कल शाम को जब मैं पौधो को पानी दे रही थी तो घुंघरु की आवाज सुनी.. तो मैं खडी होकर बाहर देखने लगी कि कौन है तभी देखा एक बहुत छोटी सी लडकी 4 या 5 साल की होगी खूबसूरत सी तैयार हुए छम छ्म करती एक महिला की उंगली पकड कर जा रही थी और वो उसे समझा रही थी ज्यादा शरारत मत करना, सोफे पर मत कूदना और जब फ्रे्री हो जाओ मुझे फोन कर देना मैं लेने आ जाऊंगी और लडकी बोल रही थी.. आप चिंता मत करो मम्मी मैं फोन कर दूंगी… और वो आगे चले गए..
Importance of a Girl Child – Importance of Girls – बेटी का महत्व – घर को घर बनाती है बेटी – हम बेटी का महत्व किसलिए नही समझते ??
और मैं ये सोचने लगी कि गर्ल्ज कितनी प्यारी और समझदार होती है… तभी मुझे एक बात याद आई जो मैंनें कही पढी थी वो ही आपसे शेयर कर रही हूं कि
एक Pregnant महिला ने अपने पति से पूछा कि आपको क्या लगता है बेटा होगा या बेटी??
पति ने जवाब दिया कि अगर बेटा हुआ तो उसे मैं maths पढाऊंगा.. हम खेलने जाएगें और मैं उसे sports, fishing भी सीखाऊंगा..
फिर पत्नी ने पूछा तो अगर लडकी हुई तो ?? पति ने कहा कि फिर तो उसे कुछ सीखाने की जरुरत ही नही होगी…
क्योकि वही मुझे सीखाएगी… कैसे dress अप होना है, कैसे खाना है क्या करना है क्या नही करना.. कुल मिलाकर तो वो मेरी दूसरी मम्मी होगी….
और इतना ही नही मुझे अपना रोल मॉडल समझेगी अपना हीरो समझेगी.. बार बार मुझे हग करेगी और बोलेगी कि आप दुनिया के सबसे प्यारे पापा हो… You’re the best dad EVER!हर मामले में वो मेरा ख्याल रखेगी.. बेटे को तो सीखाना पढता है पर बेटी जन्म से ही सब कुछ सीख कर आती है..
Daughters Angels होती है.. इस पर पत्नी बोली पर वो हमेशा तो साथ नही रहेगी… एक न एक दिन हमें छोड कर अपने दूसरे घर भी तो चली जाएगी…
तब पति ने कहा कि वो हमेशा हमारे दिल में रहेगी… कही और रहे न रहे कोई फर्क नही…
लडकियां बहुत खास होती हैं… बच्चे तो बेटा हो या बेटी दोनो ही खास होते हैं पर बेटी के मामले में हमारा समाज बहुत पीछे है और उन्हे बोझ समझता है जबकि लडकी बहुत सारी खुशियां लाती है
GIRLS ज्यादा CARING और DEVOTED होती है उनके ऊपर घर की जिम्मेदारी छोड कर जा सकते हैं जिसे वो अच्छे से निभाती है और आने छोटे भाई बहन का भी ख्याल रखती है…
गर्ल है तो कल है… लडकी से हमारी अगली पीढी तैयार होती है… Generation आगे बढती है.. लडकी से हमारी अगली पीढी तैयार होती है… समाज का निर्माण होता है..
सजने सवरने का बहुत शौक होता है… कभी मम्मी की हाई हील पहन कर चलना तो कभी चुन्नी की साडी बना कर लिपस्टिक लगा कर मम्मी बनना.. सभी का ध्यान आकर्षित कर लेती है…
BETTER PERSON बनाती हैं लडकियां… खासतौर पर अगर मे परिवार में पापा की बात करुं तो अक्सर लडकी उनकी ही लाडली होती है… लडकियां अहसास करना सीखाती है.. एक पिता में फादर्ली फीलिंग्स लाती है… लडकी के सामने फादर ज्यादा कोंशियस रहता है…
HELPER केयरिंग तो होती ही है और घर के काम में ही मदद करवाती है… दिल बहुत कोमल होता है…
Importance of a Girl Child – Importance of Girls – बेटी का महत्व – Importance of Girl Child in Family
Leave a Reply