How to Save Money in Hindi – पैसे कैसे बचाएं – Money Management Tips – बचत करने के तरीके – Tips for Women in Hindi – Monica Gupta Videos- Tips for Housewives – बचत करने के तरीके – बचत करने के तरीके – धन की बचत कैसे करे – पैसे बचाने के उपाय क्या क्या हैं – कल जब मैं ये बात अपनी एक सहेली से पूछ रही थी तो बोली… बुरे हाल हैं… कैसे.. बोली.. महंगाई कितनी हो गई… कोई हाल है क्या… ऐसे में समझ नही आता कैसे करें Savings … खर्चा कैसे कम करे… वैसे बात तो ठीक है… मंहगाई बहुत हो गई और हमे सोच समझ कर चल्ने की जरुरत है… कुछ एक बातें तो मैं भी बता सकती हूं… और चाहूगी कि आप भी बताईए कि कैसे खर्चे पर लगाम लगा सकते है… जो खर्चा होना है वो तो होना ही है पर फालतू न हो उससे कैसे बचा जाए…
How to Save Money in Hindi – पैसे कैसे बचाएं –
सबसे पहले तो एक डायरी बना लेनी चाहिए और महीने का हिसाब किताब लिखना चाहिए…
एक अनुमान बना कर चलना चाहिए कि इतना खर्च करना है …
फिर जरुरी बात ये है कि एक दूसरे से तुलना नही करे.. अपनी जेब देखें और उसके हिसाब से चादर से पैर निकाले.. बहुत बार दिखावे के चक्कर में हम बहुत खर्चा कर देते है…
इसके लिए हमें अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखना पडेगा… कभी किसी चीज को देख कर मन में लालच आए तो मन पर काबू रखना पडेगा… अगर बहुत ज्यादा जरुरत है तो लेनी ही है पर अगर जरुरत नही है तो हट जाईए वहां से..
Quantity की बजाय quality पर ध्यान देना चाहिए… जैसे मार्किट गए कोई चीज सस्ती मिल रही है थोक के भाव खरीद ली.. बाद में दुखी होते हैं कि quality ही नही थी.. जैसा कि हम मार्किट गए.. खरबूजे वाला है बहुत सस्ते दे रहा है.. एक चखाया भी है… सस्ते के चक्कर में आठ दस पीस ले लिए… घर जाकर जब छीला तो फीका .. फीका फीका… अब क्या कर सकते हैं स्वाद भी नही आया… पैसा भी गया और जो डांट पडेगी वो अलग… इसीलिए ज्यादा इस चक्कर मे न पड कर जितनी जरुरत हो उतना ही लें..
जरुरत इस बात की है कि जब मार्किट गए तो लिस्ट बना कर ले गए… कई बार होता है कि मार्किट दूर है और आप सब कुछ तो ले आए चीनी लाना भूल गए.. फिर जाएगे मार्किट फिर होगा खर्चा.. इसलिए एक बार लिस्ट बना लीजिए ताकि बार बार चक्कर लगाने से बच जाए…
अपने आप को काम में बिजी रखें.. खासकर महिलाए.. बहुत महिलाओ की बहुत आदत होती है सारा दिन बाजार में शापिंग करती रहती है… अगर मार्किट कम जाएगी तो खर्चा भी कम होगा… तो किसी न किसी काम में खुद को बिजी रखे…
और इसी के साथ साथ बहुत लेडीज ब्यूटी पार्लर जाती है.. छोटी छोटी बातें होती हैं… जो घर पर कर सकती है जैसा कि थ्रैडिंग.. सीख लीजिए… मैंनीक्योर, पैडीक्योर.. खुद घर पर करने में कितनी देर लगती है .. पार्लर जाएगी.. समय भी लगेगा पैसा भी लगेगा… देखिए ये अलग टॉपिक है… इसलिए इस बारे में दूसरी वीडियो बनानी पडेगी.. पर फिलहाल तो learn DIY करिए .. अच्छा लगेगा…
कुछ कभी gift भी देने हो तो खुद बनाईए.. आप creative भी रहेगी और आपकी पहचान भी बनेगी… बहुत चीजे हैं चाहे वो मिठाई हो, डेकोरेटिव आईटम हो या कार्ड.. खर्चा भी बचेगा और पहचान भी बनेगी…
बेशक On Line शापिंग बहुत आसान हो गई है पर पैसा भी तो लगता है… तो क्लिक करने से पहले दस बार सोच ले कि चाहिए या नही … इसके बिन अभी आराम से काम चल जाएगा…
कई बार हम किसी club या gym जैसी जगह पर member तो बन जाते हैं पर जाते नही.. अगर हम नियमित जाते हैं तो तो है अलग बात पर अगर जाते ही नही फिर पैसे waste करने का भी क्या फायदा… दिखावा करने का कोई फायदा नही क्योकि नुकसान आपका ही हो रहा है.. सोशल बने रहने के और भी बहुत तरीके हैं पर ये सही नही…
एक बात और जो हमे पता ही नही होती वो है हमारा cable या डिश.. बहुत सारे चैनल ऐसे होते हैं जो हम देखते ही नही फिर भी उनके पैसे लगते हैं तो एक बार सारे चैक कर लीजिए.. जो कभी देखे ही नही उनके पैसे किसलिए देने.. उन्हें कट कर दीजिए..
बिजली पंखा भी खाली कमरे में न चलने दें.. जहां चल रहा हो बंद कर दीजिए.. ऐसे ही टीवी भी कुछ घरो में सारा दिन चलता रहता है तो अपनी पसंद का देखिए.. फालतू चैनल बदलने से आपका समय भी वेस्ट हो रहा है और बिजली भी…
एक हमारा सोशल सर्किल होता है तो घूमना फिरना या खाना पीना चलता रहता है तो ऐसे में ऐसे मान लीजिए पाचं कपल का सर्कल है और एक के घर पार्टी है तो सभी एक एक डिश बना कर ले जाए.. बजाय होटल में करने के.. किसी एक के घर करे.. जगह के पैसे भी बचेंगे और खाना ज्यादा मिर्च मसाले दार और घी तेल वाला नही होगा जैसा की होटल्स मे होता है.. पेट भी सही रहेगा और खर्चा भी बचेगा…
पूल कार वाला सिस्टम भी बहुत अच्छा है जहां मिल कर एक ही जगह जान आना है.. बहुत बचत हो सकती है…
एक कोशिश ये भी कीजिए जो भी लोन है उसे उतरने की कोशिश कीजिए… अच्छा तो लगता है पर बहुत पैसा लग जाता है उसमे…
ये थी कुछ टिप्स…
How to Save Money in Hindi – पैसे कैसे बचाएं – Money Management Tips – बचत करने के तरीके
Leave a Reply