Share Your Thoughts and Feelings – 3 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences – #3 – Monica Gupta – एक गरीब था उसने भगवान जी से पूछा कि मैं इतना गरीब क्यो हूं… ??
भगवान ने कहा… तुम गरीब हो क्योंकि तुमने देना नहीं सीखा….आदमी ने कहा… परन्तु मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है
भगवान ने कहा…तुम्हारा चेहरा, एक मुस्कान दे सकता है. तुम्हारा मुँह, किसी की प्रशंसा कर सकता है या दूसरों को सुकून पहुंचाने के लिए दो मीठे बोल बोल सकता है.. तुम्हारे हाथ, किसी ज़रूरतमंद की सहायता कर सकते हैं.. और तुम कहते हो तुम्हारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं..!!
Share Your Thoughts and Feelings – 3 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences –
तो देना चाहिए देते रहना चाहिए… और देखिए आप सब कितना प्यार दे रहे हैं वीडियो देखते हैं और अपने कमेंटस देते हैं अपनी फीलिंग शेयर करते है जिसके लिए मैं तहे दिल से आप सभी का धन्यवाद करती हूं …चलिए आज शुरु करते हैं… मुझे कुछ कहना है मे आपके विचार…
Neelam ji बच्चों को लिखना कैसे सीखाएं वीडियो पर लिखती हैं ….. मेम आपकी बहुत video हम देखते हैं आप जो बताते हो हमारे अंदर है वो चीज…. but हम करते नही थे but आप बताते हो हम वो करते हैं और परिणाम अच्छा बहुत अच्छा आता है thank you so much…
कुलविंद्र कौर जी ने लिखा है – मुझे आपकी सारी वीडियो अच्छी लगती है आप की वीडियो देख कर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जब मैं उदास होती हूँ आप की वीडियो देख लेती हूं.. thank you
कविता जी सोच बदलो जिंदगी बदल जायेगी वीडियो पर लिखा है की – thank u so much mam.आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं आपके वीडियोज मुझे depression से बाहर आने में help करते हैं.thanks a lot …I mean l have no words to say …..
राजेंद्र जी की तरफ से प्रियंका जी ने लिखा है
मेम आपकी वजह से बहुत सुधार हुआ है मुझमे.. मैं अब हमेशा खुश रहती हूं positive रहती हूं अब मैं सभी को खुश रखने की कोशिश करती हूं you are a miracle in my life thank you soo much…
सुजल जी ने अच्छी पत्नी कैसे बने वीडियो पर लिखा है…. आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं मैम .. बहुत कम लोग होते हैं जो अच्छी सलाह दें… गर रिश्ता सुधर जाए तो ये अच्छी बात है.. मैं भी ऐसा ही करती हूं जो एक अच्छी पत्नी को करना चाहिए
प्रिया पाटिल जी बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाए वीडियो पर लिखती है कि वैरी नाईस मेम.. आई एग्री विद यू… मुझे मेरी गलती समझ आ गई आगे से मैं बहुत अच्छे से पेश आऊंगी अपने बच्चों के साथ…
ममता जी ने बच्चों की पिटाई वाली वीडियो में लिखा है कि हम तो बस मारते ही रहते थे बच्चों को हर छोटी बात पर…पर अब कल से ही सब बंद करेंगें… जैसा आपने कहा वैसा ही ट्राई करेंगें…
रुबी जी ने लिखा है कि एकदम सही कहा आपने मैं भी बिना बात के टेंशन लेती हूं… अभी आपका वीडियो देखने के बाद लगा कि मैं क्यू बिना बात के टेंशन लेती हूं जो होना है उसको रोक तो नही सकते… हां पर उस बात को समझने की कोशिश जरुर कर सकते हैं thankyu mem
नयना जी ने लिखा है कि मुझे आज तक, आप जैसी बात, की… हम महिलाएंं कुछ भी कर सकती हैं .. समझाने वाली दोस्त नही मिली.. नही तो मेरा समय इतना खराब नही होता.. मैं भी कुछ करुंगी.. प्रोमिस..
रॉबिन नेगी लिखते हैं कि मैं कुछ छोडना चाहता हूं सकंल्प भी लेता हूं पर छोड नही पाता.. ऐसा क्यो होता है…
तो…. ऐसा क्यो होता है कि मैं चाह्ते हुए भी नही छोड पाता.. तो रॉबिन जी मैं तो यही कहूंगी कि आपने दिल मे ठाना नहीं.. जिस दिन आपने दिल में ठान लिया कि नही बस अब नही तो दुनिया की कोई ताकत नही रोक पाएगी आपको…
मन पक्का कर लीजिए… उसके नुकसान सोचिए.. उसकी वजह से आपके परिवार को क्या असर पड रहा है…
टाल मटोल छोडिए… और बस आज अभी यही शुभ समय है… छोड दीजिए पॉजिटीव सोचिए .. मैने पढा था कि एवरेस्ट पर चढ़ने में नाकाम रहने के बाद, एक आदमी का जवाब था … फिर आऊंगा … और आप को फतह करूँगा … क्योंकि एक पहाड़ के रूप में आप बढ़ नहीं सकते … लेकिन एक मानव के रूप में मै अपने प्रयासों को बढ़ा सकता हूँ…
तो अपने आप पर यकीन रखिये…
जाते जाते एक बात और कि हम अक्सर कहते हैं कि एक महिला ही दूसरी महिला की दुश्मन होती है चाहे सास बहू हो देवरानी जेठानी हो ननद भाभी हो.. कैसे सुधारे रिश्ते… इनकी वजह से रिश्तें में बहुत खटास भी आ रही है और कडवाहट भी तो आप बताईए कि कैसे लाएं इन रिश्तों मे मिठास.. आप मे से जिनका भी कमेंट मीनिंग फुल्ल होगा.. या कोई अनुभव सार्थक होगा.. जिससे रिश्ते सुधारने में सहायता मिलेगी.. वो मैं अगले सप्ताह शेयर करुंगी…
Share Your Thoughts and Feelings – 3 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences – #3 – Monica Gupta –
Leave a Reply