Share Your Thoughts and Feelings – #10 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences – Monica Gupta – Thinking that will Change Your Life – सोच जो बदल दे जिंदगी – मुझे कुछ कहना है आपसे –
हमे हमेशा अच्छे कर्म करते रहना चाहिए.. अगर अच्छे कर्म नही भी कर रहे तो कम से कम किसी की बुराई भी नही करनी चाहिए क्योंकि बुराई करना भी किसी पाप से कम नही.. मैं अपनी बात समझाने के लिए छोटी सी कहानी सुनाती हूं .
Share Your Thoughts and Feelings – #10 – मुझे कुछ कहना है –
एक बार एक राजा कुछ ब्राह्मणों को भोजन करा रहे थे.. उसी समय आसान पर एक चील अपने पंजे में मरे हुए सांप को लेकर जा रही थी.. सांप के मुंह से कुछ जहर की बूंदे एक ब्राह्मण के खाने में गिर गई और वो ब्राह्मण खाना खाते ही मर गया.. जब राजा को सच का पता चला तो उसे बहुत दुख हुआ.. यमराज उस ब्राह्मण को तो ले गए पर सोचने लगे कि आखिर ये पाप किसके सिर डालें अब पता चला
न राजा की गलती थी न चील की और सांप तो पहले ही मरा हुआ था.. तो कुछ दिन फाईल अटकी रही कि पाप किसके खाते में जाएगा.. इसी बीच कुछ ब्राह्मण राजा से मिलने आए और उन्होने एक महिला से राज महल का रास्ता पूछा..
महिला ने रास्ता बताते वक्त बोला कि वहां खाना न खाना राजा आप जैसे ब्राह्मणों को खाने में जहर देकर मार देता है.. बस ये बात यमराज ने सुनी और उसके हिस्से इसका पाप इस महिला के खाते में जाएगा तो यमराज के साथ खडे लोगो ने पूछा कि ऐसा किसलिए
तब यमराज ने कहा
कि देखो जब कोई व्यक्ति पाप करता हैं तब उसे आनंद मिलता हैं पर उस ब्राम्हण की हत्या से न तो राजा को आनंद मिला न मरे हुए साँप को आनंद मिला और न ही उस चील को आनंद मिला…
पर उस पाप-कर्म की घटना का बुराई करने के भाव से बखान कर उस महिला को जरूर आनंद मिला इसलिये राजा के उस अनजाने पाप कर्म का फल अब इस महिला के खाते में जायेगा..
बस इसी घटना के तहत आज तक जब भी कोई व्यक्ति जब किसी दुसरे के पाप-कर्म का बखान बुरे भाव से (बुराई) करता हैं,
तब उस व्यक्ति के पापों का हिस्सा उस बुराई करने वाले के खाते में भी डाल दिया जाता हैं..
अक्सर हम जीवन में सोचते हैं कि जीवन में ऐसा कोई पाप नही किया फिर भी जीवन में इतना कष्ट क्यों आया ? ये कष्ट और कहीं से नही बल्कि लोगों की बुराई करने के कारण उनके पाप-कर्मो से आया होता हैं जिनको यमराज बुराई
करते ही हमारे खाते में ट्रांसफर कर देते हैं..
इसलिये आज से ही मन बना लीजिए कि किसी की भी बुराई नही करनी हैं। पर हां अच्छी पॉजिटिव बातें जरुर कर सकते हैं…
खुद को बदलने की बात जरुर कर सकते है… वो आप करते ही है… वीडियोज के नीचे आप कमेंट करते हैं और जो बहुत अच्छे होते हैं जिसमे कुछ बदलाव की बात होती है.. वो मैं शेयर करती हूं…
तो चलिए शुरु करते हैं मुझे कुछ कहना है मैं आपके कमेंटस और मैसेज और आपकी Feelings
1. Riyaz S जी आई डी पर माशा जी लिखती हैं..
my dear mam आपकी बातों से बहुत असर आ रहा है जिंदगी में… दोनो बच्चों को बेहतर बनाने के लिए मैनें बच्चों को good manner के 10 points और कुछ गलत करने पर 5 point cut करने का आईडिया किया है.. बच्चे follow भी कर रहे हैं आपको बहुत सारा शुक्रिया…
2. Deepika Verma – Hello mam, nice video कुछ कहना है आपके वीडियो के लिए… frnds हम खुश हो सकते हैं पर शायद हम खुद से ही खुश नही होना चाह्ते just bcoz of a 1 reason कि हम past मे हुई बेकार की बातों को अपने दिमाग से निकालना ही नही चाह्ते… और हमेशा दुखी रहते हैं.. और इस प्यारी सी लाईफ को enjoy ही नही कर पाते हैं I request to all of u guys plz enjoy yr life it’s beautiful… Husband wife के इस प्यारे से रिश्ते में शक शक जैसे word का नाम भी मत लाईए
3 ARCHANA TIWARI
Nice video Monica gupta ji पहले मुझे गुस्सा नही आता था पर अब choti , choti bato par bahut gussa aata hai मैं कोशिश करुंगी कि कम गुस्सा आए आप की video से help मिलेगी thank you so much
4. richa kumari1 day ago
Thanku for this vedio mam. मैं भी यही करती हूं जब मैं बहुत गुस्से में होती हूं तो अपने मन की सारी बात एक पेज पर लिख देती हूं और belive me mam इसके बाद मन इतना हलका हो जाता है कि मैं क्या बताऊ पर फिर मैं उसे फाड देती हूं bcz gusse मे बहुत सारी ऐसी बातें हम लिख देते हैं जो सामने वाले को hurt कर सकती है..ये मेरा आजमाया हुआ आईडिया है nd मुझे लगता है कि गुस्से को शांत करने का best way h
5. Manisha srimali
Mam v nice video. Me aapke sabhi videos dekhti hu और हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है… tq very much mam😍ek positivity आती है आपको सुनकर … Garmio में बाहर मिलने वाले बर्फ के गोले etc बच्चों को नही देने चाहिए उन सब में use की हुए बर्फ साफ पानी से नही बनी होती so… Garmio me Bahar ka Khana bhi nahi khna chahiye…
6. durgesh gupta
hello mam . l m new subscriber… meri sister aapki bht तारीफ कर रही थी esiliye maine apka video आज पहली बार देखा.मैं आपसे बहुत प्रभावित हुई thanks mam
7. Ishita Agrawal
Thanks mam आपसे बहुत कुछ सीखा है मैनें.. पता है आज मैं बहुत परेशान थी… लेकिन जैसे ही आपका वीडियो देखा सब कुछ ठीक हो गया.. और मैम मुझे भी बहुत गुस्सा आता है.. पर जब से आपकी वीडियो देखी हैं मैं वो ही याद कर लेती हूं और फिर खुश हो जाती हूं बातें याद कर लेती हूं बहुत change हो गई मैं thanku so much mam thanku
8. आशा मिश्रा
very nice video बनाई है दी.. मेरे लिए बहुत usful है..मेरा बडा बेटा 12 year ka छोटी से छोटी बात पर चिडचिडाता. पहले मैं भी बहुत जल्दी पलट कर गुस्सा हो जाती थी लेकिन अब बहुत शांत रहती हूं फिर चाहे मुझे कितना भी गुस्सा आए
9. सोनिया – How to Face Your Problems
Mam मैं कई दिनो से ही आपकी वीडियोज देख रही हूं आपकी बाते मुझे बहुत strength देती हैं But मुझे मेरी problem का कोई solution दिखाई नही देता Fir bhi main try kr rhi hoon. Thanks mam
10. बॉबी जी ने लिखा है..
थैंक्स मैम आपके टिप्स फ़ोलो किया और नतीजा बहुत अच्छा आ रहा है
11. Soni जी ने लिखा है कि
Very nice video mam… आपके videos जिंदगी के हर छोटे बडे प्रोब्लम को आसान बना देते हैं और जिंदगी जीने का नजरिया ही बदल जाता है.. किताबों से ज्यादा मैं आपके वीडियोज देखना पसंद करती हूं बस एक ही दिक्कत है कि मेरे यहां नेट वर्क का बहुत प्रोब्लम रहता है इसलिए सारे वीडियोज नही देख पा रही हूं जब नेट वर्क ठीक होता है तो एक साथ दो चार वीडियोज देख लेती हूं ..
तो ये थे आप के कमेंटस.. बहुत मुश्किल काम है.. इसे छांटना.. क्योकि बहुत नाराज भी हो जाते हैं कि आपने मेरा कमेंट नही पढा.. तो मैं उन सभी से सॉरी कहती हूं और कहना चाहूंगी कि आपकी नाराजगी भी सिर माथे पर.. इसी तरह अपना प्यार अपनी नाराजगी कमेंटस के माध्यम से शेयर करते रहिए… एक एक कमेंट मेरे लिए बहुत कीमती है… तो कल फिर मिलूंगी पर जाते जाते एक बात जरुर कहना चाहूंगी कि
पके हुए फल की तीन पहचान होती है..पहले तो वो नर्म हो जाता है फिर मीठा हो जाता है और तीसरा उसका हलका सा रंग बदल जाता है..
एक अच्छे मैच्योर व्यक्ति की भी यही पहचान होती है.. वो विनम्र हो जाता है.. वाणी में मिठास होती है और चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग झलकता है… जरुर सोचिए !!
Share Your Thoughts and Feelings – #10 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences – Monica Gupta
Leave a Reply