बच्चों की परवरिश कैसे करें… बहुत सारे parents के comments आते हैं कि बच्चे कहना नहीं मानते, misbehave करते हैं, जिद्दी बहुत हैं, manners ही नहीं हैं… क्या करें, क्या ना करें तो आज इसी बारे में मैं बात कर रही हूं…
देखिए हम जिस समाज में रह रहे हैं यहां शादी के बाद सभी का यही सपना होता है कि जल्दी से जल्दी उनके घर आंगन में नन्हें मुन्ने की किलकारी गूंजे… और कुछ समय बाद सपना सच भी हो जाता है और एंट्री होती है नन्हे मेहमान की… उसके आने पर खूब पार्टी की जाती है.. खुशी भरा माहौल होता है पर जैसे जैसे समय बीतता है बच्चे बडे होने लगते हैं कुछ पेरेंटस के लिए वही बच्चे टेंशन का कारण बन जाते हैं और इस कारण वो अक्सर बच्चों को डांट भी पड जाती है और कई बार पिटाई तक भी हो जाती है…
पिटाई… आज के समय में मार पिटाई बच्चे tolreate नहीं करते.. वजह चाहे कोई भी हो पर इसके नुकसान बहुत है.. वैसे चाहे बच्चों की पिटाई पर हो या स्मार्टparenting पर अलग अलग topics पर बहुत सारी videos बनाई हुई हैं…आप नेट पर सर्च करेंगे तो आपको मिल जाएगी…
तो अब बात आती है कि फिर कैसे करें बच्चों की परवरिश
कैसे आए उन मे अच्छे संस्कार
कैसे डाले उनमे अच्छी आदतें
क्या करें कि वो बडे होकर अच्छे इंसान बनें..
देखिए… इसके लिए उनकी नींव को बचपन से ही मजबूत करना पडेगा और मार पिटाई या डांट के इलावा अलग ढंग से बातें समझानी पडेगी ताकि वो बातें न सिर्फ वो अपनाए बल्कि बल्कि उनके मन में भी घर कर जाए
तो क्या किया जाना चाहिए… यही सोच चल रही थी क्योंकि पेरेंटिंग पर वीडियो बना देना काफी नहीं लग रहा था… तब ये आईडिया आया कि क्यों ना बच्चों से ही डायरेक्ट बात की जाए और उन्ही की बातें उन्हीं के साथ की जाए….. और ये बाते कोई लेक्चर ना हो बल्कि खेल खेल में ही हों, अलग अलग टास्क दिए जाए और बच्चे इसमे पार्टिसेपेट करें इसके लिए उन्हें अलग अलग इनसेंटिव जैसा कि सर्टिफिकेट दिए जाए या जिन बच्चों की बहुत अच्छी परफोरमैंस हो उन्हें गिफ्ट या लाईव बात करने का मौका दिया जाए…
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए अलग यूटयूब चैनल बनाया है इसमें बच्चों से बात होगी बच्चों के बारे में बात होगी.. घर पर कैसे रहें, स्कूल में कैसे रहें, टाईम कैसे ओर्गेनाईज करें, parents से कैसे behave करें, social skill,life skill से जुडी बातें ढेर सारी बातें होंगी, उन्हें अलग अलग तरीके से चाहे वो कहानी हो या क्विज हो या टास्क हो या अन्य तरीके से अच्छी positive बाते सीखाई जाएगी ताकि इन्हें अपनी daily life में अपनाकर वो बडे होकर अच्छे इंसान बनें…
तो ये है एक प्रयास… और मुझे पूरा विश्वास है कि जो बच्चे इसमे participate करेंगें उनमें जरुर फर्क आएगा…
तो अगर आप parents हैं तो बच्चों को आप जरुर
participate करवाईए अगर parents नहीं परfamily में या आस पड़ोस में हैं तो उनसे इस बारे में जरूर शेयर कीजिए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा हो…
क्योंकि ये concept नए तरीके का है तो अगर आपकी कोईidea भी हैं तो उसका भी स्वागत है… तो कल फिर मिलूंगी तब तक
Leave a Reply