Marriage and Girls
पिछ्ले साल इन्ही दिनो की बात है . हमारे एक परिचित की बहन कनु(परिवर्तित नाम) की शादी थी.कनु से मैं भी कई बार मिली थी.वर और वधू दोनो बहुत पैसे वाले थे और दिल खोल कर रुपया लगाया गया. कुछ महीने पहले कनु मुझे मार्किट मे मिली पर उसने मुझे अनदेखा कर दिया. फिर मुझे किसी से पता चला कि वो पेपर देने आई हुई है. चलो ये तो अच्छी बात है. अभी कुछ दिन पहले फिर वो दिखी पर सामने नही आई. इस बार मुझे हैरानी जरुर हुई.
तभी वही जानकार मिले और मेरे पूछ्ने पर कि कनु कैसी है इस पर वो बोले कि वो वापिस आ गई है. उसका वहां मन नही लगा. उनकी बातो से बेहद उदासी झलक रही थी. दुख तो होना ही हुआ. शादी के बाद लडकी को भी बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए. शादी के बाद नए घर का माहौल समझने मे समय लगता ही है. वैसे तो आजकल लडका लडकी शादी से पहले ही बहुत खुल जाते है और परिवार भी एक दूसरे को जानने लगते है पर वहां रहकर जानना अलग बात है. कई बार एडजस्ट करना पडता है फिर धीरे धीरे सब ठीक होता चला जाता है.
Marriage and Girls
कनु का मन क्यों नही लगा ये तो पता चल ही जाएगा पर और जो लडकियां इस बंधन मे बंधने जा रही है वो प्लीज थोडा हौंसला रखे और खुद को उस वातावरण के अनुरुप ढालने की कोशिश करें और अगर फिर भी कुछ ठीक ना लगे तो बजाय बात घर की चार दीवारी के बाहर जाने के अपने पति से जरुर बात करे…. हो सकता है कि हल निकल ही आए !!! 🙂
Monica Gupta
Leave a Reply