वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – वास्तु टिप्स हम सभी बहुत मानते है और उसी के अनुसार घर बनाए, वास्तु शास्त्र के नियम अपनाएं, और उसी हिसाब से का रंग करवाना चाहतें हैं पर और भी कुछ बातें ख्याल में रखनी चाहिए जैसा कि अपना जेब खर्च … मकान बनवाते समय बहुत पैसा लग जाता है इसलिए अपनी जेब का हिसाब किताब भी जरुर देखना चाहिए और दूसरों की देखा देखी भी नही … कि मेरे रिश्तेदार ने दो मंजिला बनवाया तो मैं चार मंजिला बनवाऊंगा … बिना ये सोचे कि वो दो सीढी भी चढ नही पाते चार मंजिला का करेंगें क्या …
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर
मेरी एक जानकार ने नया घर बनाया है उसी के घर गई तो उसके कोई परिचित बैठे थे और पूरे घर का मुआयना करने के बाद वो सहेली को गुस्सा हो रहे थे कि वास्तु के हिसाब से ये नही किया वो नही किया.
इस पर सहेली ने बोला कि जितना आर्किटेक्ट को पता था उस हिसाब से किया है बाकि अपना खर्चा भी देखा है इस पर वो बोले कि उन्होनें भी अपना नया घर बनाया है और हर जगह वास्तु शास्त्र के हिसाब से ही रखा है. अपने नए घर में हर कमरे मे बाथरुम में, छ्त पर हर जगहउसी को ध्यान में रखते हुए उसी हिसाब से किया है . रुपये पैसे की भी कोई चिंता नही की. क्योकि अगर हम वास्तु के हिसाब से चलते हैं तो जिंदगी भर कभी कोई परेशानी या दिक्कत नही आती. उसे लम्बा चौडा भाषण दे डाला.
चाय पानी पीने के बाद जब मेरी सहेली ने पूछा कि उनकी वाईफ नही आई वो कैसी है तो वो बोले कि परसों गिर गई थी दो महीने का बैड रेस्ट है और बेटा भी परीक्षा मे फेल हो गया तो वो भी डिप्रेशन मे हैं कह कर वो चलते बने… मैं चुप थी, हैरान थी और मेरे सहेली भी !!!
अब बताईए कहां गया उस घर का शास्त्र, कैसे फिर गई पत्नी और कैसे फेल हो गया बच्चा … जब सारी बाते मानीं हैंं तो फिर … ??
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर
भाग्य, अंधविश्वास और भारतीय – Monica Gupta
भाग्य, अंधविश्वास और भारतीय हम लोग मंत्र तंत्र , Superstition और वहम को न सिर्फ मानते हैं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत अहमियत भी देते हैं. दो दिन पहले read more at monicagupta.info
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर