पाक-आतंकवाद और सरकारी अव्यवस्था
आज अखबार में एक खबर पढी. खबर हरियाणा की थी कि तस्कर बचाने वाले चार पुलिस कर्मी गिरफ्तार. वही एक अन्य खबर पढी जिसमें लिखा था कि रेलवे स्टॆशन उडाने की धमकी.. सर्च में दो फौजियों से मिला 40 किलो कैमिकल.
हैरानी है कि ये हो क्या रहा है …वही एक अन्य खबर साल के शुरु से ही मुझे परेशान कर रही है और वो है गुरदासपुर के एसपी सलविंद्र सिंह..जोकि पूरी तरह से संदेह के घेरे मे हैं मैने ये खबर बहुत बार देखी पर बिल्कुल समझ नही आई.जिस तरह से उन्होने अपने अपहरण का पूरा धटना क्रम मीडिया को बताया और दिखाया पुलिस उन्हें साईट पर भी ले कर गई. अब जैसे जैसे बात खुल रही हैं वैसे वैसे बात कुछ और ही निकल कर आ रही है अब तो उनका नार्को टेस्ट भी होगा.
क्या होगा… अगर टेस्ट के बाद ये पता लगेगा कि उनके तार आंतक से जुडे हुए थे.. सोच कर ही रोंगटे खडे हो जाते हैं. एसपी जैसे ऊंचे पद पर आसीन व्यक्ति और ऐसी गद्दारी… फिल्मों में तो बहुत बार देखा है पर हकीकत में बहुत कम देखने को मिलता है. मैं तो ये सोच रही हूं कि भगवान न करे अगर … अगर … इस खबर में सच्चाई निकली तो … जनता को जवाब चाहिए उन सात मृतक शहीदों के परिवारों को जवाब चाहिए…यकीन मानिए और किसी चीज मे ध्यान नही है बस ध्यान है तो इस बात का नार्को ट्रेस्ट से क्या निकल कर आएगा .. !! और शायद ऐसी धटना से अन्य अधिकारी जो ऐसी तरह के गलत काम कर रहे हैं शायद सजग हो जाए ….!!!
पाक-आतंकवाद और सरकारी अव्यवस्था
Pathankot attack: Gurdaspur SP Salwinder Singh has a colourful past : India, News – India Today
Salwinder Singh is facing as many as five sexual harassment cases filed by lady constables posted in Gurdaspur district. Sources said that the cases which were allegedly hushed-up by the police officers to save the cop earlier, were recently opened again after Suresh Arora joined as DGP.
Gurpreet Kaur Deo, IG (NRI Affairs) headed the departmental Sexual Harassment Committee had recently visited Gurdaspur and had recommended Salwinder’s transfer a couple of days before he along with his cook Madan Gopal and his friend Rajesh Verma were abducted by the suspected Jaish-E-Mohammad terrorists. See more…
पाक-आतंकवाद और सरकारी अव्यवस्था
Leave a Reply