Happiness is making some one happy
इती सी हंसी, इती सी खुशी
कल मैं Happiness page देख रही थी उसमें किसी ने लिखा था कि Happiness is making some one happy. पढ कर अचानक मुझे मणि की बात याद आ गई. परसों किसी वजह से उसे डाक्टर की path lab जाना पडा. वहां एक बहुत ही छोटी सी लडकी भी आई हुई थी. असल में वो अपने blood test के लिए आई थी. वो बच्ची सूई से बहुत डर रही थी. मणि ने उसे नार्मल किया और जब उसे सूई लगने वाली थी तभी मणि भी वही खडी हो गई और उसका नाम पूछ्ने लगी.
यूकेजी मे पढने वाली का नाम वंशिका था. मणि ने कहा कि जो भी इस डाक्टर के पास आता है उसे टाफी मिलती है. इतने में सूई लगाने वाले भी आ गए. मणि ने वंशिका को कहा कि देखो दीवार कितनी प्यारी तितली है उसका ध्यान बटाया और वो देखने मे इतनी लीन हो गई कि उसे पता ही न चला कि कब सूई लग गई. उसकी मम्मी ने मणि को बहुत धन्यवाद दिया क्योकि वो बहुत डर रही थी कि वंशिका कैसे सूई लगवाएगी पर सब आराम से हो गया.
मणि भी अपने बेटे का blood test करवा कर बाहर आ गई और साथ वाली केमिस्ट की दुकान से चटमोला और चार पांच टाफी ली और वंशिका को गुड गर्ल कहते हुए दी. टाफी देते हुए जो उस नन्ही बच्ची की आखों में खुशी थी वो …. !!!
जब मणि ने मुझे यह बात बताई तो उसकी आखॆ और गला भर्रा गया. सच है किसी को खुशी देना ही सबसे बडी खुशी है..
इती सी हंसी, इती सी खुशी
Happiness is making some one happy
Photo by Bug-a-Lug (“,)
Leave a Reply