पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला
हाल ही मे हुए पठानकोट एयरबेस हमले में जब ये सबूत मिले कि जूते पाकिस्तान के हैं तब मन में एक ही बात बार बार आ रही है कि आतंकियों सावधान … !!!जूते ही नही …. अभी बहुत कुछ उतरना पडेगा…. ये भारत देश है हमारा … यहां सोच समझ कर आना आतंकियों ….
PM visits Pathankot air base
See more… नई दिल्ली। आतंकी हमले के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पठानकोट एयरबेस पहुंचे। यहां पर उनकी अगवानी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने की। प्रधानमंत्री ने वहां पर हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पीएम को आतंकियों पर की गई कार्रवाई के बारे विस्तार से बताया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने पर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा जवानों पर हमें गर्व है। इस दौरान उनके साथ आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग, एनएसए अजित डोभाल मौजूद रहे।
एयरफोर्स बेस के दौरे के बाद वह इस हमले में घायल हुए सैनिकों को देखने के लिए सेना के अस्पताल भी गए। यहां उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन सहित सभी सैन्य छावनियों की सुरक्षा पुख्ता करने की बात दोहराई है। पीएम के दौरे के मद्देनजर एयरबेस के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है। एयरबेस के अंदर मीडिया को जाने नहीं दिया गया है।
इसके साथ साथ हम सभी को सावधान रहने की और एक जुट रहने की बहुत आवश्यकता है
Leave a Reply