लेख पूरा फिल्मी है
बहुत से फिल्मी डॉयलाग ऐसे हैं जो हमें शायद जिंदगी भर नही भूल सकते जैसा कि Main aaj bhi pheke hue paise nahin uthata , बाबूमोशाय, मोगैंबों खुश हुआ , Aaj mere paas bangla hai, gaadi hai, bank balance hai, tumhare paas kya hai? Mere paas… Mere paas Maa hai
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं और नाम है शहनशाह …
बेशक, यह सभी बहुत मशहूर फिल्मी डॉयलॉग है और बेहद लुभाते भी है तभी इतने लम्बे समय बाद भी यह जहन में तरोताजा रहते हैं और कई बार तो इन डॉयलाग के चक्कर में युवा फिल्म देखते हैं कि आखिर इतना फेमस कैसे हुआ ये डॉय़लाग ….
कुछ समय पहले मेरी एक जानकर को रेस में प्रथम आने पर ट्राफी मिली जब मैं उसका इंटरव्यूं लेने पहुंची और पूछा कि ट्राफी हाथ में लेते हुए सबसे पहले क्या बात दिल में आई तो उसने मुझसे ही प्रश्न कर डाला कि झूठ बोलू या सच … मैने हंसते हुए कहा कि सच बोलोगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा इस पर उसने कहा कि आप विश्वास नही करेगी पर मेरे मन में एक ही फिल्मी डॉयलाग घूम रहा था और शायद इसी वजह से मैं इसे हासिल कर पाई …
और डॉयलाग है …Itni shiddat se maine tumhe paane ki koshish ki hai, ki har zarre ne mujhe tumse milane ki saajish ki hai
Kehte hain, agar kissi cheez ko dil se chaho, toh puri ki puri qayanaat tumhe usse milaane ki koshish mein lag jaati hai
इतनी शिद्दत से मैनें तुम्हें पाने की कोशिश की है कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है..
वाकई , मैं भी सहमत हूं इसमे बहुत गहरा भाव छिपा है …
अगर हम किसी काम को गम्भीरता से दिल से करना चाहते हैं तो वाकई में हम कर सकते हैं …. और अगर ये फिल्मी डॉयलाग किसी की प्रेरणा बन जाएं तो हर्जा की क्या है …
जब मैं तीसेरे स्थान पर रही धावक का इंटरव्यू ले रही थी तो वो बोली … पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त … !!! बेशक… आप भी अपने मकसद में जरुर कामयाब होगी … मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हुई लौट रही थी…कि छोटे छोटे शहरों की छोटी छोटी गलियों में ऐसी बडी बडी बातें होती रहती हैं … जी हां ये फिल्मी डॉयलाग नही 😆
वैसे आपका पसंदीदा फिल्मी डॉयलाग क्या है ?
All is well लेख आपको कैसा लगा ?? जरुर बताईएगा !!
Photo by jepoirrier
Leave a Reply