आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं – आजकल के बच्चों का क्या कहना – aaj kal ke bache बहुत स्मार्ट हो गए हैं चाहे पढाई की बात हो या internet चलाने की … आजकल बच्चों के result देख लीजिए इतने इतने नम्बबर आते हैं कि parents अपना समय याद करने लगते हैं कि हमारे तो 50 % ही आते थे तो पूरे मौहल्ले में लड्डू बंट जाते थे और आज देखिए full marks ...उस पर खुश नही …
कल एक सहेली अपने बेटे के साथ आई हुई थी मेरा mobile बार बार हैंग हो रहा था और उसने 2 मिनट मे ठीक कर दिया ..
आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं
वाकई बहुत स्मार्ट हो गए हैं बच्चें इसी स्मार्टनेस पर फिर एक छोटी सी कहानी याद आ रही है कि एक आदमी नाई से अपने बाल कटवा रहा होता है तभी एक बच्चा आता है बच्चे को आता देख नाई आदमी से कहता है कि आपको कुछ दिखलाता हूं फिर नाई ने बच्चे को अपने पास बुलाया और अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को बोला “बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?” बच्चे ने2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।
नाई ने कहा, “मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नही जानता, बुद्दू है अगर समझदार होता तो दस रुपए ही उठाता. बाल कटवाने के बाद जब वो बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।”
उस आदमी ने बच्चे से पूछा कि उसे दस और 2 रुपए मे फर्क नही मालूम बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, पता है … वो बोले नही पता तभी तो दस रुपये की बजाय 2 रुपये लिए “अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म।
अगर मै 10 रुपए ले लूंगा तो आगे से वो मुझे आगे से कभी नही देंगें. फिर मैं आईस्क्रीम कैसे खाऊगा …
है ना बहुत स्मार्ट बच्चें … बच्चों की क्षमता को देखें परखें और उन्हें आगे बढने के लिए मोटिवेट करें …
Leave a Reply