अलविदा अम्मा – तमिलनाडु की सीएम जयललिता को सादर नमन. एक ऐसी नेता जिसने आम जनता के दिलों में अपना घर बना लिया था और हमेशा उनकी अम्मा के रुप में जानी जाती रहेंगी.. कल जब अस्पताल के बाहर जन सैलाब देखा और और उनकी मौत की खबर अफवाह मात्र सुनने से जनता में जो दुख जो बैचनी देखी गई वो वाकई हैरान कर गई कि कोई इतना प्रसिद्द कैसे हो सकता है…!!!
अलविदा अम्मा – तमिलनाडु की सीएम जयललिता
सच पूछिए तो मैं अगर अपनी बात करुं तो जयललिता को मैं सिर्फ महंगी साड़ियों और जूतों के लिए ही जानती थी बहुत पहले पढा था कि जब उनके यहां जब CBI के छापे पड़े थे, तब उनके पास से 10,500 बेहद महंगी साड़ियां और 750 जोड़ी जूते मिले थे. पर कल जिस तरह से जनता में उनके प्रति बेहद प्यार देखा तो मन में आया कि आखिर वो आम आदमी की इतनी लोकप्रिय नेता कैसे बनी…
तो नेट पर सर्च किया और कुछ बातें पता चली जिससे वो हर आम आदमी के दिल तक पहुंची.. और तमिलनाडु की सत्ता में 6 बार मुख्यमंत्री बनीं…
उनके कुछ अहम फैसले …
सबसे ज्यादा प्रमुख रही अम्माऔ उनवगम (मदर कैंटीन) जिसे अम्मा ने 2013 में शरू किया था. यह कैंटींन की ऐसी चेन है जिसमें सभी आय वर्ग के लिए काफी कम कीमत पर लोगों को भोजन मिलता है. पूरे तमिलनाडु में इस तरह की 200 कैंटींस हैं और दही-चावल और सांभर-चावल केवल 3 रुपए में मिलता है. दाल के साथ दो रोटी भी इसी कीमत पर खा सकते हैं.
क्रेडल बेबी स्कीम ने 1992 में क्रेडल बेबी स्कीम लॉन्च की थी. इसे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए किया आरंभ किया गया था
हर वर्ग के लिए सौगात
बेशक वो हर बार चुनावों से पहले लोगों को फ्री सामान बांटा करती थीं. इस बार के इलेक्शन में भी एआईडीएमके ने हर परिवार के एक सरदस्य को नौकरी देने का वायदा किया था. साथ ही 11वीं व 12वीं के छात्रों को फ्री लैपटॉप बांटने के साथ इंटरनेट और हर घर को 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी.
अम्मा का नमक
अम्मा ने कम कीमत पर नमक बेचने का फैसला लिया. इसका निर्माण तमिलनाडु सॉल्ट कॉरपोरेशन करता है. इसे बाजार में बिक रहे अन्य नमक की तुलना में सस्ता बेचा जाता है.
वीरप्पन का एनकाउंटर
वीरप्पन का एनकाउंटर 2004 में जयललिता की सरकार के समय ही किया गया था. यह उनके सरकार की काफी बड़ी उपलब्धि थी. इसके बाद वे लोगों के बीच ऐसी अम्मा बनीं जिन्हें लोग अपनी रक्षक समझने लगे थे.
इसके इलावा राज्य में शराब की 500 रिटेल दुकानें बंद करवाई … तमिलनाडू में लॉटरी की टिकट बिक्री पर रोक लगाई … महिला थाना की शुरुआत की … करुणा निधि को जेल भेजना भी बहुत बडा फैसला था …
ये सारी जानकारी नेट से जुटाई और इतने कामों को देख कर और जनता का उमडता सैलाब देख कर नम नयन हैं … सादर श्रदांजलि
इतना जनाधार वाला शायद ही कोई दूसरा नेता हो … इसलिए अन्य नेताओं भी कुछ अच्छा कुछ भला करना चाहिए ताकि लोगो के दिलों में अपनी जगह बना सकें…
जब अफवाह उडी थी और खंडन भी किया गया…
Kalayana sundaram – Monica Gupta
Kalayana sundaram आमतौर पर हमारे काम करने के बाद वाहवाही न मिले तो हम निरुत्साही हो जाते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो .Kalayana sundaram जी से मिलिए read more at monicagupta.info
(सभी तस्वीरें गूगल से साभार)
Leave a Reply