समाज में फैले अंधविश्वास – अंधविश्वास पर कहानी – समाज में इतने अंधविश्वास फैले हुए हैं कि दुख होता है ये सब देख कर. एक तरह से अभिशाप ही ये अंधविश्वास …थोडी देर पहले मेरी सहेली मणि आई हुई थी अचानक उसे छींकें आनी लगी तो मैने उसे अपना रुमाल दे दिया तो उसने मना कर दिया बोली अगर मैं तेरा रुमाल ले लूंगी तो हमारी लडाई हो जाएगी … हे भगवान मैने कहा कि किस चक्कर में पडी है फिलहाल अपना जुकाम ठीक कर और वो बिना रुमाल लिए छींकें मारती घर चली गई..
समाज में फैले अंधविश्वास – अंधविश्वास पर कहानी – अंधविश्वास के उदाहरण, अंधविश्वास के प्रकार , अंधविश्वास एक अभिशाप, अंधविश्वास पर कहानी , अंधविश्वास क्या है , अंधविश्वास पर विश्वास , samaj me andhvishwas , समाज में फैले अंधविश्वास , समाज में फैले व्यापक कुरीतियाँ , samaj me faile andhvishwas
समाज में फैले अंधविश्वास – अंधविश्वास पर कहानी
मैं सोचने लगी कि आज भी हम अंधविश्वास की गिरफ्त में ही हैं… इससे निकल नही पा रहे या निकलना नही चाह्ते … वैसे बहुत पहले सरिता पत्रिका में एक कॉलम पढा करती थी … हमारी बेडिया … उसे पढ कर बहुत हैरानी होती थी कि अच्छा ऐसा भी होता था समाज में … …
और आज देख लीजिए कोर्ट के आदेश से बेशक, महिलाओ ने मंदिरों या दरगाहों में जाना शुरु कर दिया अच्छी बात है पर अंधविश्वास अभी भी समाज मे व्याप्त हैं उसका का दामन कब छोडेगें हम इसका कोई आईडिया नही ??? आज भी अंधविश्वास पर बहुत उदाहरण देखने को मिल जाते हैं … कि मन सोचने पर मजबूर हो जाता है…
बात तब की है जब श्राद्द चल रहे थे इस बीच एक महिला को जोकि प्रेगनेंट थी उसे पैन शुरु हो गए पर परिवार वाले इसलिए चुप रहे कि बस श्राद्द निकल जाए फिर डाक्टर के लेकर जाएगें वो तो जब डाक्तर ने गुस्सा किया तब वो उसे अस्पताल लेकर भागे पर बात यही खत्म नही हुई बच्चे का जन्म क्योकि श्राद्द के दिनों मे हुआ इसलिए पिता ने बच्चे का तीन दिन मुंह नही देखा अब बताईए इस बात का क्या जवाब है… कुछ समय पहले उपवास की खबर भी पढी थी कि हैदराबाद की 13 साल की लडकी ने 68 दिन का इसलिए उपवास रखा कि उसके पिता का बिजनेस अच्छा चले …
समाज में फैले अंधविश्वास – अंधविश्वास पर कहानी
बिजनेस का तो पता नही पर वो लडकी जरुर स्वर्ग सिधार गई…
इतना ही नही आजकल ई अंधविश्वास भी है … मेरी एक जानकार की मम्मी तो फेसबुक पर सारी भगवान की फोटो शेयर करती हैं और हमें भी टैग कर देती हैं और फोन करके बोलती हैं कि लाईक करो कृपा बरसेगी और जब उसकी पोस्ट को कोई लाईक या कमेंट नही मिलता तो ये भी कहती हैं कि न जाने किसकी नजर लग गई …
अब बताईए ये अंधविश्वास कब दूर होंगें वैसे एक बात तो पक्की है कि कहते है ना कि जो भाग्य में होगा वो भाग कर भी आएगा जो भाग्य में नही होगा वो आकर भी भाग जाएगा…
अंधविश्वास एक समस्या – Monica Gupta
अंधविश्वास एक समस्या एकदम सच्ची बात पर आधारित. हमारे देश में अंधविश्वास बहुत है आज इसी बात का एक उदाहरण देखने को मिला..आलू लो, मटर लो प्याज लो, टमाटर लो … दो दिन पहले एक जानकार के घर गई हुई थी. अचानक बाहर से सब्जी वाले ने आवाज लगाई और मेरी जानकार एक मिनट कह … read more at monicagupta.info
समाज में फैले अंधविश्वास – अंधविश्वास पर कहानी पर आपकी राय क्या है ???
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply