आर ओ वाटर और हमारी सोच हेमा मालिनी या सचिन तेंदुलकर अगर कोई चीज बेचें तो वो सौ टका खरी और गरीब कुम्हार बेचे तो उसकी कोई कीमत ही नही… अरे !! पानी तो R O वाटर प्यूरीफायर आने से पहले भी हम पीते थे तो अब इतना नखरा क्यों ??
आर ओ वाटर और हमारी सोच
मुझे कही बाहर जाना था. रास्ते में उसे एक महिला और बच्चा मिला. बच्चा लगातार पानी के लिए रो रहा था. गर्मी भी बहुत थी. उनकी बोतल का शायद पानी खत्म हो गया था. बच्चे को रोता देख मैने बहुत अपनेपन से अपनी पानी की बोतल उन्हे दी इस पर वो महिला ने पूछा ये पानी तो R O का ही होगा इस पर मैं बोली जी उससे भी बेहतर . ये घर के मटके के ताजा ठंडा पानी है.
जरा सोचिए – एक ज्वलंत प्रश्न
सुनते ही महिला ने अपने हाथ खींच लिए और बच्चे को बोली .. नो बेबी, आंटी का पानी छी !! ये गंदा पानी नही पीएगें हम घर जाकर आर ओ का ही पानी पीगें. बच्चा रो रो के बेहाल था. बहुत देर तक जब बच्चा चुप नही हुआ हार कर मन मार कर उसे छी पानी पिलाना ही पडा. बच्चा तो चुप हो गया पर उस महिला की सोच से मेरा मन जरुर कसैला हो गया और वापिस आकर मैने नेट पर आर ओ के बारे में पढा कि आखिर आर रो मे ऐसा क्या है … पढिए पढिए आप भी पढिए
पानी पीने के फायदे जरुर पढे
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आरओ वाटर सिस्टम!
आर ओ वाटर और हमारी सोच
वैसे इस बारे में आपकी क्या राय है क्या हमें बिना आर ओ के पानी पीना ही नही चाहिए या …. जरुर बताईए
RO हेल्थ के लिए नहीं हैं OK, जरूर पढ़ें ये रिपोर्ट | R.O. WATER Is bad for Your Health : Research – Hindi Oneindia
नई दिल्ली। अगर आप अपने घर में RO (रिवर्स ओसमोसिस) लगाकर ये सोच रहे हैं कि आप शुद्द पानी पी रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी हैं क्योंकि जरूरी नहीं कि ‘आरो’ का पानी आपको लाभ पहुंचा रहा है।
View Photos भारत में कैंसर के 12.5 लाख नए रोगियों में से सात लाख महिलाएं, क्यों? read more at hindi.oneindia.com
तो क्या सोचा !!!
Photo by kstepanoff
Leave a Reply