डॉक्टर कैसे बने पढ कर आपको हैरानी नही हुई होगी क्योकि कोई भी डॉक्टर बन सकता है पर यहां बात अच्छा डॉक्टर कैसे बने की हो रही है
अच्छा डॉक्टर बनने का तरीका
डॉक्टर कैसे बने – मरीजो से किस तरह पेश आएं सीख रहें हैं डाक्टर्स… यकीनन एक हट कर खबर है … आज अखबार में एक खबर पढी तो मन बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो गया… असल में, खबर थी कि मरीजो से किस तरह पेश आएं सीख रहें हैं डॉक्टर्स… मुझे याद आ गई वो बात आज से कुछ साल पहले जब मुझे जॉनडिस यानि पीलिया हो गया था और मुझे दिल्ली के जाने माने अस्पातल के डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले कर जाया गया.
मेरी हालत बहुत खराब थी पर वो बात मुझे भुलाए नही भूलती.
हुआ यूं कि जब मुझें डॉक्टर के पास ले कर जाया गया तो मेरी आवाज नही निकल रही थी. बुखार था और बहुत कमजोरी भी बहुत थी. डॉक्टर ने रिपोर्ट देखी और मुझसे बात की तो मेरी आवाज ही नही निकल रही थी. इस पर डॉक्टर की बातों का मेरी मम्मी ने जवाब देंना शुरु किया … इस पर वो मेरी मम्मी से बहुत बतमीजी से बोले कि मरीज कौन है … आप है क्या ??? आप चुप रहिए … किसलिए बात कर रही हैं …
यकीन मानिए उस समय तबितय खराब होने के बावजूद मुझे इतना गुस्सा आया कि डाक्टर की मेरी मम्मी से इतनी बतमीजी से बात करने की हिम्मत कैसे हुई .. मैने मम्मी की तरफ गुस्से से देखा और उठने का इशारा किया पर मम्मी ने मुस्कुरा के बात बदल दी और आराम से सहज होकर डॉक्टर से बात करने लगी ..
और मुझे डॉक्टर की बात का जवाब देना पडा …पर बहुत बुरा लगा कि जब घर पर मरीज हो तो घर का माहौल कितना तनाव भरा हो जाता है ऐसे में डॉक्टर मे ही एक आशा की किरण दिखाई देती है पर अगर वो ही बतमीजी से बात करे तो बहुत दर्द होता है …
खासकर जब वो बहुत जाना माना हस्तपाल हो … वापिस आने के बाद कुछ दिन यही चलता रहा कि डॉक्टरों को भी ट्रैनिंग मिलनी चाहिए कि मरीजों से कैसे पेश आए … क्योकि कोई खुशी खुशी तो उनके पास आता नही … ऐसे में मरीज के सामने डाक्टर का फोन पर बात करते रहना या … देर से आना या रुखे लहजें में बात करना जरा भी अच्छा नही लगता ..अब अब अगर इन सब बातों की जानकारी मिलेगी ट्रैनिंग मिलेगी तो यकीनन बहुत अच्छा होगा …
वैसे अच्छे डॉक्टर भी है पर बहुत कम … मरीज से आत्मीयता तो रही नही बस पैसा किस तरह से कमा लें यही विचार चलता रहता है उनके मन में …
ये खबर कोलकाता के वरिष्ठ डॉक्टर दीप्तेंद्र के सरकार की है जिन्होनें एक कम्युनिकेशन स्किल का एक खास पाठ तैयार किया है ये मरीज और डॉक्टर के बीच की दूरी कम करेगा…
फिलहाल बहुत अच्छी खबर है क्योकि अगर डॉक्टर अपना कर्त्वय सही से निभाएगा तो मरीज की आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है … !!!
Leave a Reply