आदर्श विद्यार्थी के गुण – The ideal student – Adarsh Vidyarthi Ke Gun – एक अच्छा Student बनने के लिए क्या खासियत होनी चाहिए. हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा एक अच्छा Student बनें और बच्चे भी चाह्ते हैं कि वो अपने टीचर्स की नजरों में आए… तो क्या खास बात होनी चाहिए एक अच्छे Student में
आदर्श विद्यार्थी के गुण – How to Be a Good Student
चलिए अपनी बात बताने से पहले एक छोटी सी कहानी सुनाती हूं एक लडका काम की तलाश में दूसरे गांव में गया. गांव के बाहर कुछ लोग बैठे थे. लडके ने पूछा मैं इस गांव मे रहना चाह्ता हूं यहा कैसे लोग रहते है इस पर एक गाव वाले ने पूछा कि आप जिस गांव से आए हो वहां कैसे लोग रहते थे इस पर वो लडका बोला कि वो जरा भी अच्छे नही थे बडे ही गंदे लोग थे यह सुन कर एक आदमी बोला कि आपको यहां भी ऐसे ही लोग मिलेगें और लडका ये बात सुन कर चला गया.
कुछ समय बाद उस गांव में एक दूसरा लडका आया उसने भी बाहर बैठे लोगों से यही पूछा कि मैं इस गाव में रहना चाह्ता हूं गांव में कैसे लोग रहते हैं एक गांव वाले ने फिर वही बात पूछी कि आप जहां से आए हो वहां कैसे लोग रहते थे .. लडके ने बताया कि बहुत ही अच्छे और मिलनसार लोग है पर मेरी मजबूरी है कि मुझे गांव छोडना पडा. इस पर गांव वाले ने कहा कि यहां भी ऐसे लोग रहते हैं
आईए आपका स्वागत है ..असल में, हम जैसे होंगे हमे लोग भी वैसे ही दिखाई देंगें अगर हम अच्छे है तो हमे अच्छे लोग ही मिलेंगें
अब प्रश्न यह उठता है कि हम अच्छे कैसे बनें …क्या क्या खास बात Student में होनी चाहिए …
The ideal student – How to Be a Good Student
सबसे पहले बात आती है Respect आदर मान की…
अपने माता-पिता का, अपने टीचर्स का, अपने से बड़ों का सम्मान करना आना बहुत जरुरी है..
Discipline अनुशासन के नियमों का पालन करना आना चाहिए चाहे स्कूल में अनुसाशन हो या घर पर
Value of Time समय की वेल्यू समझनी चाहिए.. जिंदगी मेहनत कर ली उसका फल भविष्य में जरुर मिलेगा …
Love youngers अपने भाई बहन से भी प्यार से बात करे और अपने दोस्तों से आराम से बात करें
अपशब्दों का इस्तेमाल तो बिल्कुल ही नही करना चाहिए और अगर कोई बच्चा या दोस्त गाली देकर बात करता है तो पहले तो उसे समझाए पर अगर फिर भी वो नही मानात तो उसका साथ छोड देने में ही समझदारी है..
Company अपनी संगत अच्छी रखनी चाहिए और अगर कोई नशा करता है तो तुरंत उससे दूरी बना लेनी चाहिए
स्वभाव बहुत अच्छा और विनम्र होना चाहिए
Confidence आत्मविश्वास अंदर होना
Hardworking मेहनती होना चाहिए .. , ये सोचकर चलना चाहिए कि बिना मेहनत कुछ हासिल नही होता. इसलिए जो स्कूल में काम करवाया जाए उसे नियमित याद भी करे और होमवर्क पूरा करे
जरुरत इस बात की है कि पढाई पूरी तरह से dedicated होकर करनी चाहिए.
पहले समय में तो 25-25 वर्ष में विभाजित इन चार भागों को चार आश्रमों में बांटा गया है, ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास।
आदर्श विद्यार्थी के पाँच लक्षण बताये गये हैं
काकचेष्टा बकध्यानं श्वाननिद्रा तथैव च। स्वल्पाहारी ब्रह्मचारी विद्यार्थिपंचलक्षणम्।
काक चेष्टा- कौए की तरह प्रयत्नशील रहना क्योंकि उसकी चेष्टा विलक्षण होती है. जब तक वह लक्ष्य ना पा ले कोशिश में ही लगा रहता है.
बको ध्यानं अर्थात् बगुले की तरह पूर्ण मन से अपना ध्यान लगाकर भक्ष्य (लक्ष्य) हासिल करना। मन लगाकर ग्रहण की गयी विद्या ठीक से स्मृति में बैठती है जैसे वो एक पैर पर खडा होकर मच्छ्ली पर पूरा ध्यान लगाए रखता है.
श्वान निद्रा – Dog हमेशा सावधान रहते हुए सोता है. थोङी सी आहट पर सक्रिय हो जाता है। छात्र के लिये सीमित निद्रा लेना पर्याप्त है। आरामप्रिय, विलासी होकर यथेच्छ नहीं सोना चाहिए बल्किि केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से यथोचित सोना चाहिए. आलस्य को छोङ देना चाहिए.
अल्पाहारी- अधिक भोजन लेने पर निद्रा क प्रभाव जल्द होगा और देर तक नींद आएगी इसलिए विद्यार्थी को पौष्टिक अल्पाहार जरूरी है.
ग्रह त्याग – घरेलु सुख और आराम का जीवन विद्यार्थी के लिए उचित नही है. विद्यार्थी जीवन त्याग और तपस्या का जीवन है पहले समय में तो बच्चे बाहर रह कर ही पढाई करते थे. होस्टल बने होते थे..
वैसे पहले तो ये कहा जाता था कि (सुख चाहने वाले) को विद्या
और (विद्या चाहने वाले) को सुख छोङ देना चाहिये
सुख और विद्या एक साथ संभव नहीं है…
वैसे आप क्या सोचते हैं इस बारे में…
आदर्श विद्यार्थी के गुण – The ideal student – Student Life is Golden Life
The ideal student – how to be a good student ,
Leave a Reply