सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें – Qualities in a Good Friend – अच्छे दोस्त के गुण – #TipsForTeens एक अच्छे मित्र या सच्चे मित्र के गुण क्या होते हैं ? सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें ?? कौन होता है सच्चा दोस्त कैसे पहचाने … कल एक मैसेज आया उसमे लिखा था कि मैं 11 क्लास में हूं और जानना चाहता हूं कि सच्चा दोस्त कौन होता है..
सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें – Qualities in a Good Friend
कैसे चुने जो सारा समय हमारी प्रशंसा करता है हमारे साथ रह कर हर बात में हां में हां मिलाए या ..
तो आईए जानते हैं कि हम किसे सच्चा दोस्त मान सकते हैं
सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें
चलिए शुरुआत इसी से करते हैं हां में हां मिलाने वाली बात से
सच्चा दोस्त well wisher शुभचिंतक होता है हमें सही राह दिखाता है हमेशा हमारा अच्छा सोचता है
सच्चे मित्र हमेशा आप को सच्ची बात बताते हैं. हमें हमेशा सही बात बताते हैं अगर मेरी बात से सहमत नही तो मेरी हां में हां नही मिलाएगें बल्कि मैं कहां गलत हूं वो जरुर बताएगें … और उनका प्रयास रहेगा कि हम सुधार भी कर ले … सही एडवाईज देंगें. मीठी-मीठी बातें ही नही अच्छे दोस्त का फर्ज है कभी-कभी कड़वा सच बोल कर अपनों को सावधान करता रहे..
एक अच्छा दोस्त हमेशा sincere होता है
Sincere होता है अच्छा और सच्चा दोस्त. अगर इससे हमने कोई बात कोई हमारी कमजोरी या कोई हमारी गलती शेयर की तो वो अपने तक ही रखता है ये नही कि दूसरों को बता कर मजाक उडाता फिरे … इतना ही नही वो हमें भी उसे भूलने और अतीत से सीखने की सलाह देता है… सच्चा दोस्त बहुत sincere होता है भले ही बात बात पर हमसे लडता रहे पर कभी हमारा एक आंसूं भी गिरे तो उसे रोकने के लिए पूरी दुनिया से लड जाता है
दूसरों से नहीं करते बुराई
वो ना तो दिखावा करता है न उसमे कोई बनावटी पन होता है वो पीठ पीछे बुराई नहीं करते अच्छे दोस्त कभी दूसरों के सामने हमारी बुराई नहीं करते। अगर उन्हें किसी बात का बुरा लगता है तो वे सीधे बात करके मसले को सुलझाने की कोशिश करते हैं पर ये नही कि अभी एक दोस्त के साथ तो उसकी बुराई करनी शुरु कर दी और अगर वो सामने आ जाए तो उसकी प्रशंसा शुरु … जैसे मान लीजिए दो दोस्त खडे हैं और मेरी बात कर रहे हैं मेरी बुराई .. और जैसे ही मैं सामने जाऊंगी तो क्या बोलेग़े अरे वाह बहुत लम्बी उम्र है अभी हम तुम्हारी ही बात कर रहे थे … और फिर मुंह पर हाथ रख कर हसेंगें.. मजाक उडाएगें और हाई फाईव करके हंसेंगें.
हमें हमेशा प्रोत्साहित करता है
अच्छे दोस्त की ये पहचान होती है कि हमें हमेशा encourage करता है मान लीजिए क्लास टेस्ट है और मेरे नम्बर कम आए तो मैं उदास हो गई तो मुझे समझाएगा कि उदास होने की जरुरत नही .. नम्बर कहां कम आए पता करके डबल मेहनत से पढाई करों यानि discourage नहीं करते. आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. एक अच्छी किताब 100 दोस्तो के बराबर होती है पर एक अच्छा उत्साहित करने वाला दोस्त तो पूरी की पूरी लाईबरेरी होता है
साथ नही छोडते …
ये बात तो बहुत बार पढी और सुनी है कि बुरे समय में बहुत लोग साथ छोड जाते हैं पर वो हमेशा साथ खडे नजर आते हैं बुरे समय में जब कोई आपके साथ नहीं देता तब सच्चा मित्र साथ खडा नजर आता है.
सच्चे मित्र हमेशा हमारे लिए समय निकालते हैं
देखिए हर कोई व्यस्त है हर कोई अपने जीवन में व्यस्त होता है समय किसी के पास नही पर सच्चा दोस्त वही है जब जरुरत हो वो साथ खडा हो चाहे दुख हो या सुख हो … जैसे मान लीजिए मैं अपनी सहेली को फोन करुं कि आ जाओ मुझे बहुत जरुरी काम है तो वो बोले कि आज तो नही आ सकती .. कल आ जाऊंगी … अब बताईए कि कैसे मैं उसे अपना अच्छा दोस्त कह सकती हूं तो फिर ऐसे मित्र होने का क्या फायदा?
Selfish Motive
अक्सर हमने देखा है कि दोस्त किन लोगो के ज्यादा होते हैं या तो हमारे पास पैसा है कि हम कैंटीन में दोस्तों को खूब खिलाते हैं या मेरा कोई रिश्तेदार टीचर है, या बहुत पद पर है जिससे उसका भी फायदा हो सकता है या फिर उसके पास कोई कम्पनी नही नही अकेला रहता है इसलिए उसने आपको दोस्त बना लिया … जो सच्चा दोस्त होता है उसका कोई selfish motive नही होता वो बस हमें पसंद करता है इसलिए दोस्त बनाता है … इसके इलावा कोई और उद्देश्य नहीं होता
सच्चा दोस्त हमारी पूरी बात सुनता है …
आपके सच्चे मित्र आपको अच्छी तरह से सुनते और समझते हैं और आपकी बातचीत के बीच बाधा नहीं डालते. एक सच्ची दोस्ती ऐसी स्थिति में कभी संतुलित नहीं रहती जिसमें एक बातचीत कर रहा हो और दूसरा उसकी बातचीत में टोका-टोकी कर रहा हो. तो आपको भी अपने मित्र को सुनना चाहिए, क्योंकि आप भी सच्चे मित्र बनना चाहते हैं न!
विश्वासपात्र होते हैं और हम उन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं
कामयाबी से खुश होते हैं अच्छे दोस्त कभी भी हमारी सफलता पर जलते नहीं हैं.. वे आपकी सफलता की खुशी मनाते हैं और जीवन में आपके इसी तरह सफल होने की कामना करते हैं… और अगर हमें किसी दूसरे के साथ देखते हैं तो जलन नही करते …
50 दोस्त की जगह एक सच्चा दोस्त ही बनाना अच्छा हैं.
कल एक सहेली मिली बहुत खुश की पांच हजार दोस्त हो गए.. फेसबुक पर ये बडी उपलब्धि नही है एक महीने में 100 पांच सौ दोस्त बनाना बडी उपलधि नही है बल्कि एक दोस्त को 50 साल तक निभाना लम्बे समय तक साथ निभाना असली उपलधि है…
एक सच्चा दोस्त कभी भी गलत रास्ता नहीं दिखाता
सच्चा दोस्त सही रास्ता ही दिखाता है स्कूल बंक करके मूवी जाना या नशा करना , देर पार्टी में जाना घर पर झूठ बोलना या घर से पैसे चुराने के लिए प्रेरित करना बुरे या गलत रास्ते पर चलना .. एक अच्छे दोस्त नही हो सकता …
नीचा दिखाने की कोशिश नहीं, व्यर्थ की बहस शुरू नहीं करता अगर कभी मुसीबत में हों तो बजाय भाग जाने के हमें सही राह दिखाते हैं और भी बहुत सारी खूबियां होती हैं कुल मिला कर
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है जो निभा दे वो फरिश्ता है
वैसे आप क्या सोचते हैं ??
सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें – Qualities in a Good Friend – अच्छे दोस्त के गुण – #TipsForTeens
Leave a Reply