How to celebrate New Year 2017 – नया साल दस्तक दे रहा है इसे आप कैसे मनाएगें …
How to celebrate New Year 2017
नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं काऊंट डाउन शुरु हो चुका है सभी की प्लानिंग चल रही है मैने बहुत दोस्तों और सहेलियों से उनकी प्लानिंग का पूछा तो…
कोई पार्टी में जाएगा तो कोई पार्टी रख रहा है और हिल स्टेशन पर सलीब्रेट करेंगें तो कोई परिवार के साथ कुल मिलाकर एक खूबसूरत जश्न का सा माहौल है …
अब आप देखिए कि आप कौन से कैटेगिरी में आते हैं
नया साल मनाने वालो की तीन कैटेगिरी होती हैं एक तो वो जो देर रात तक सेलीब्रेट करते हैं इसलिए सुबह देर से यानि ग्यारह या 12 बजे सो कर उठते हैं उनके कभी सिर दर्द तो कभी body ache हो रहा होता है….
दूसरे वो जो समय से सो जाते हैं और नए साल का स्वागत सुबह उठ कर सूरज की पहली किरण के साथ करते हैं …
तीसरे वो जो रात को सो तो जाते हैं पर रात 12 बजे फिर उठ जाते हैं मोबाईल से wish करते हैं , मैसेज भेज कर सो जाते हैं और सुबह समय से उठ जाते हैं
अब आप देखिए कि आप कौन से कैटेगिरी में आते हैं…
वैसे हम बच्चों को यही कहते हैं कि जो साल के पहले दिन करेंगें वही सारे साल करते रहेंगें इसलिए जरुर सोचिए कि क्या सही है … …
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते..
वो आगे बढ़ते है जो सूरज… … *वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है…..
नया साल और संकल्प
नया साल और संकल्प उफ्फ …!!! आखिरकार नए साल मे मैने क्या संकल्प लेना है सोच ही लिया .अब आपसे क्या छिपाना …हर साल जब भी नवम्बर समाप्त होने लग नया साल और संकल्प
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply