How to Deal with an Angry Child – क्या करें जब बच्चे गुस्सा करें – Parenting Videos in Hindi – Anger यानि गुस्सा बहुत common emotion है अगर बच्चों की बात करें तो पेरेंटस तुरंत ये कह देते हैं बच्चों में बहुत गुस्सा भरा हुआ है… बच्चों का गुस्सा कैसे दूर करें.. बच्चे को कैसे सुधारें – पेरेंटिंग टिप्स – बच्चों की परवरिश – बच्चों की परवरिश कैसे करें – परवरिश के तरीके क्या होंं
How to Deal with an Angry Child – क्या करें जब बच्चे गुस्सा करें – Parenting Videos in Hindi
तो आज यही बात करते हैं बच्चों को जब गुस्सा आए तो क्या करना चाहिए ..
खुद को Calm रखना है
सबसे पहले तो अपना behavior देखना है ..खुद को शांत रखना है.. बच्चा बहुत गुस्सा कर रहा है हित कर रहा है चिल्ला रहा है तो पेरेंटस को शांत रहना है…
Vocabulary अच्छी रखनी है.. और अच्छे शब्दों का यूज करना है.. जैसाकि बच्चे को गुस्सा आया तो बडे चिल्ला पडते हैं देख रही हूं बहुत बत्तमीज हो गया है… पागल बना दिया तूने मुझे… ये नही बोलना ..
इसी बीच में खुद से ये जानना है कि गुस्सा आ किसलिए रहा है… या बात नही मानी गई या भूख लगी है या तबियत ठीक नही है इस वजह से चिडचिडा हो गया है.. कोई मेहमान तो ऐसा नही आ गया जिसकी वजह से वो बोर महसूस कर रहा है..
बात की गहराई तक जाना है फिर पूछना है कि क्या हुआ..
वैसे ज्यादातर तो पेरेंटस को पता ही होता है पर कई बार नही समझ आ रहा तो पूछ लीजिए… पुलिस या सीआईडी की तरह नही … बल्कि एक अच्छी मम्मी या पापा की तरह..
उसे अपने पास बुला कर हग देना है और प्यार से सिर पर हाथ फेरते हुए उससे पूछना है कि हुआ क्या है बताओ तो सही… इससे हमारी बच्चों के प्रति बोंडिग हार्मोंस बनते हैं और बच्चा स्ट्रेस फ़्री होता है.. ये बहुत जरुरी होता है..
अगर पेरेंटस की गलती है तो बच्चे को सॉरी बोल दीजिए… बच्चों के आगे झुक कर हम छोटे नही हो जाएगे.. बल्कि हमारा प्यार और बढेगा… हम पेरेंटस प्रोमिस करते हैं और पूरा नही करते… शाम को जल्दी आने की बात करते हैं और जल्दी नही आते तो बच्चा गुस्सा भी न करे क्या…
बच्चों का ध्यान बटांना है.. उसे बाहर ले जाईए जिस जगह वो है वहां से कही और .. कई बार environment. बदलने से बहुत फर्क पडता है.. उसके बहुत तरीके हैं…
अच्छा बच्चों को लालच भी नही देना चलो आप चाकलेट ले लो, चलो मार्किट से ये खरीद लाओ.. फिर तो बच्चे को समझ आ ही जाएगा कि ऐसा करने से उसे सब कुछ मिल जाएगा तो कई बार जानबूझ कर भी वो एक्टिंग करेगा..
अलग अलग गेम्स बना सकते हैं… जब बच्चे को गुस्सा आए और वो घर पर हो तो कुछ Activities करवा सकते हैं
एक बाक्स बना लीजिए उसका नाम एंगर बॉक्स दे दीजिए और उसमे कुछ मजेदार बाते लिख कर रखिए उसका यूज तभी करना है जब बच्चा गुस्सा हो… अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करो.. आपका सबसे अच्छा कार्टून कौन सा है वो किसलिए अच्छा लगता है… शीशे मे खुद को देखो और स्माईल करो या खुद को देखते हुए दस तक गिनती करो.. पानी पी कर आओ..
कई पेरेंट्स गुब्बारा भी फुलाने को कहते हैं कि गुस्सा आ रहा है तो गुबारा फुलाओ अब गुस्सा गुब्बारे में चला गया अब या तो गुब्बारा फोड दो या आराम से हवा निकाल दो और गुस्सा ठीक हो जाएगा..
कुछ लोग कार्डस बना लेते हैं कि जब गुस्सा आ रहा हो एक कार्ड उठाओ उस पर कुछ भी मजेदार लिखा होगा…
कई बार कुछ पेरेंटस बच्चे को बोलते हैं कि कुछ भी लिखो या ड्राईंग करो और फिर जब हो जाती है तो उसे फाड दो…
Set a good example role model प्रेरणास्रोत हमे खुद बनना है
बातें बहुत सारी हैं जरुरत इस बात की है कि Set a good example बच्चे को समझे और उसे समय दे पर सजा देना, गुस्सा करना, या टीवी बंद कर देना कि आज से नही देखोगे यही सजा है…
How to Deal with an Angry Child – क्या करें जब बच्चे गुस्सा करें – Parenting Videos in Hindi
Leave a Reply