How to Talk to Make People Like You – कैसे बनें सबकी पसंद – बातचीत का तरीका क्या हो – Better Communication – How to Talk to Attract People Instantly – जब बात आती है कि हम किसी से बातचीत करें तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए तो कुछ बातें आती हैं कि स्माईल, सुनना, आई कोंटेक्ट, बॉडी लेग्वेज…
How to Talk to Make People Like You – कैसे बनें सबकी पसंद – बातचीत का तरीका क्या हो
इन बातों पर हम अक्सर ध्यान देते हैं पर कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए… जिसमे है सबसे पहली
बातचीत करते समय respect…
हम जिससे भी बात करें उसे आदर से बात करे… अगर मान सम्मान देकर बात करेंगें तो बहुत फर्क पडेगा… बात ये नही है सामने ही… कि कोई मेरे सामने है मैं उससे अच्छे से बात करु.. पर तब भी करुं जब वो मेरे सामने न हो.. यानि किसी से उसके बारे में कुछ भी गलत या बुराई… चलिए मैं एक example बताती हूं
एक family है उनके घर एक फैमली फ्रैंड अंकल बहुत बार आते हैं… और बहुत देर देर बैठ कर जाते हैं. घर पर अक्सर बात यही होती है कि वो अंकल बहुत चिपकू हैं उनकी पीठ पीछे यानि जब वो नही होते तो उनको चिपकू कह कर बुलाते हैं और खूब हंसते मजाक बनाते हैं… कभी दरवाजे पर घंटी बजती तो उस परिवार की मम्मी बोलती अगर चिपकू हो तो अंदर मन आने देना… मना कर देना… एक दिन वो घर आते हैं दरवाजा छोटा बच्चा खोलता है और जब वो पूछ्ते हैं कि बेटा पापा घर पर हैं तो वो हां बोल कर पापा को बुलाने भागता है और भागता भागता बोल रहा है पापा चिपकू अकल आए हैं चिपकू अंकल आए हैं और बाहर खेलने भाग गया
अब क्या !! जरा सोचिए कि कितना अजीब लगेगा… ये बात बच्चे ने इसलिए बोली कि उससे घर पर रिस्पेक्ट से बोलना है ये नही सीखाया गया … तो ये भी एक तरह से बातचीत के तरीके मे आता है कि कोई सामने है या पीठ पीछे रिस्पेक्ट से बात करनी है…
सिर्फ इतना ही नही भले ही वो काम करने वाला चपडासी या काम वाली बाई ही भी क्यो न हो…
एक बार की बात है एक जानकार अपने बेटे के लिए अच्छी लडकी खोज रहे थे.. एक पसंद भी आ गई.. एक दिन वो जिस दोस्त के पास गए हुए थे वहां पता चला कि उनके घर काम वाली बाई थी वो उस लडकी के घर मे भी काम करती है तो उन्होने वैसे ही पूछ लिया कि कैसा परिवार है… इस पर बाई बोली कि परिवार तो बहुत अच्छा है पर उनकी लडकी बहुत नकचढी है… बात करने की जरा भी तमीज नही… तो हमें सभी के साथ आदर से बोलना चाहिए..
अच्छा बातचीत में एक बात और भी ध्यान रखनी चाहिए कि हम सकारात्मक रहें…
मान लीजिए किसी बीमार से मिलने जा रहे हैं तो उसके आगे ज्यादा बीमारी की बात न करें… उसे मोटिवेट करें कि कोई नही कई बार ऐसा हो जाता है आप जल्दी ठीक हो जाओगें… जबकि हम कह रहे हैं कि हां पता नही आजकल बीमारी जल्दी से ठीक कहां होती है… मेरी एक जानकार को भी ऐसा ही हुआ था वो दो महीने बाद ही… ऊपर चले गए थे … अब बताईए.. ऐसे लोगो को कौन पसंद करेगा… ??
बातें बहुत है… पर कम बोलना भी इसी श्रेणी में आता है.. इसलिए अभी के लिए बस इतना ही… वैसे आप बताईए…
How to Talk to Make People Like You – कैसे बनें सबकी पसंद – बातचीत का तरीका क्या हो
Leave a Reply