क्या आपने चिडिया के लिए पानी रखा – पशु पक्षी मित्र हैं हमारे .. कल एक मैसेज आया हुआ था कि इस बार गर्मी बहुत ज्यादा पड रही है आप अपने घर की छत पर या दीवार पर मिट्टी का पानी से भरा बर्तन जरुर रखें ..पक्षियों को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्यकार्य है.
क्या आपने चिडिया के लिए पानी रखा – पशु पक्षी मित्र हैं हमारे
आप किसी पक्षी की जान बचा सकते हैं … मुझे याद आया कि कल जब मैं घर लौट रही थी तो एक महिला अपना घर का फर्श धो रही थी और पानी इतना ज्यादा बिखरा हुआ था कि दो dogs जमीन से पानी पी रहे थे सच बहुत दुख हुआ कि काश ये पानी किसी पक्षी के लिए या पौधे में दिया जाता तो कितना अच्छा होता …
मैं सोच ही रही थी कि तभी बाहर door bell हुई … बाहर गई तो दो बच्चे खडे हुए थे बोले कि आपने जो पानी भर कर बर्तन रखा है उस पर चिडिया आ रही है उसकी एक फोटो क्लिक कर लें …
मैने कहा ठीक है और मैं वहीं खडी हो गई … देखा जैसे ही चिडिया आई.. आहट सुनकर वो उड गई … फिर आई फिर उड गई … मैं चिडिया के एंगल से सोचने लगी कि बेचारी कितनी प्यासी होगी और हम विलियन का काम ही कर रहे हैं कि पानी ही नही पीने ने दे रहे …
मैने उन्हें बुलाया और कहा कि प्लीज आप फोटो मत लो चिडिया को पानी पीने दो और मैं नेट से जितनी फोटो कहो दे दूंगी … उन्होने अपना नम्बर दिया और चले गए … अब वो चिडिया आराम से पानी भी पी रही थी और अपने पंख भी डुबो रही थी …
चिडिया को पानी पीने देना भी पुण्य का काम है … जरुर कीजिए … पक्षियों को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्यकार्य है उन्होंने कहा कि पक्षी बेजुबान होते है
पक्षियों को पानी , पक्षियों को दाना डालने, पक्षियों के लिए पानी, पक्षी बचाओ , क्या आपने पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखा , पक्षियों को पानी पिलाना पुण्य
Leave a Reply