हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर – hamare buzurg hamari dharohar – हमें न सिर्फ सम्मान देना चाहिए बल्कि उनके अनुभव से भी सीखना चाहिए. बुजुर्गों की अहमियत, बुजुर्गों का महत्व समझना चाहिए.
हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर
कल घर पर एक बुजुर्ग आए हुए थे … बहुत अच्छी job से रिटायर हुए हैं और खुश होते हुए बोले जिंदगी का नया फेज शुरु हुआ है … और वो इसके लिए तैयार है … उन्होने बताया कि सोच रहा हूं अपने अनुभव के आधार पर एक किताब लिखू … ये तो बहुत अच्छा आईडिया है मैने कहा क्या आप अपने कुछ अनुभव शेयर कर सकते हैं फिर जो उन्होनें बताया वो मैं आपसे share कर रही हूं…
अपने दिन की शुरुआत अपने पसंद के संगीत से करनी चाहिए
अगर किसी के घर जाएं मेहमान बन कर तो उनके बनाए खाने की तारीफ जरुर करें
जब बच्चे के साथ खेल रहे हों तो उन्हें जीतने दो
अगर हम किसी की बहुत care करते हैं तो उसे जताए भी …
लोगो को गलती सुधारने का दूसरा मौका जरुर दो पर तीसरा नही …
अगर दोस्त से कोई सीक्रेट शेयर करना है तो दो बार सोच लें
जिंदगी में हार कभी नही मानिए क्योकि चमत्कार हर रोज होते हैं
Be bold बनो, साहसी बनो और जब भी किसी से हाथ मिलाओ मजबूती से मिलाईए
कोई भी स्कूल बस जा रही हूं wave जरुर करो … मैं भी जब कोई army की गाडी देखती हूं सेल्य़ूट जरुर करती हूं
सीटी बजाओ … जिंदगी enjoy करो
मुसुकुराओ और बी पॉजीटिव
बुजुर्गों के प्रति हमारा कर्तव्य
बुजुर्गो के अनुभव से सीखें , बुजुर्गों के प्रति हमारा कर्तव्य , हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर nibandh, बुजुर्गों की अहमियत, बुजुर्गों का महत्व, बडे बुजुर्गों का अनुभव, हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर , hamare buzurg hamari dharohar ,
buzurgon ki dua, buzurgon ka mahatva , बडो का आदर करना
Mukesh says
Veri goid didi