स्वच्छता के स्लोगन और पोस्टर ऐसे भी – swachata स्वच्छता को लेकर बहुत बडे बडे प्रयास किए जा रहे हैं पर क्या ऐसे प्रयास लोगो की मानसिकता बदलने में सफल होंगें … जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगें हो और कूडेदान रखें हो और शौचालय बने हो ताकि दीवारें साफ रहें या दीवार फिल्म का डायलॉग बदलाव ला सकता है.
स्वच्छता के स्लोगन और पोस्टर ऐसे भी
अभिताभ बच्चन रात में खुले में शौच के लिए जा रहे थे तभी वे गिरकर घायल हो गए. अरे नही नही घबराने की जरूरत नहीं है
ये बातें झारखंड की राजधानी रांची नगर निगम के एक पोस्टर में लिखी है. लोगों को घर में शौचालय बनाने के प्रति जागरूक करने के लिए…
स्वच्छता के स्लोगन और पोस्टर ऐसे भी
नैनीताल में स्वच्छता अभियान के प्रचार में फिल्म दीवार के डॉयलाग का इस्तेमाल किया जा चुका है.
फिल्म दीवार के एक सीन में अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास?’, जवाब में शशि कपूर कहते हैं ‘मेरे पास मां है.’ इस बार इस की मदद से स्वच्छता अभियान का प्रचार किया जा रहा है.
फिल्म दीवार का पोस्टर है. इसमें अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरुपा रॉय दिख रहे हैं. इस पोस्टर में अमिताभ की तस्वीर के नीचे लिखा है- ‘मां, चल मेरे साथ.’
शशि कपूर की तस्वीर के नीचे लिखा है, ‘नहीं मां मेरे साथ रहेगी.’ वहीं निरुपा रॉय की तस्वीर के ऊपर लिखा है, ‘नहीं, मैं उसी के साथ रहूंगी जो पहले शौचालय बनवाएगा.’
स्वच्छता के स्लोगन और पोस्टर ऐसे भी
प्रयास अच्छा है पर ….
सफाई अभियान पर नारे – Monica Gupta
स्वच्छता के प्रति कैसे बदलें लोगो की मानसिकता बेशक, गली गली में सफाई अभियान पर नारे लगाए जा रहें हैं स्वच्छता की गूंज है. मन की बात में हो , देश के मंत्री ह read more at monicagupta.info
( तस्वीर गूगल से साभार )
Leave a Reply