खुद को पहचानिए और नॉलिज शेयर करिए – कुछ खास है हम सभी में – sharing is caring – हर किसी के पास दूसरो को सीखाने के लिए कुछ न कुछ जरुर है. हम सभी में कुछ न कुछ खूबी है और अगर वो हम किसी के साथ शेयर ही नही करेंगें तो सब waste है . असल में, value ही नही करते जो हमारे पास है जबकि खुद पर विश्वास रखते हुए और दूसरों से उम्मीद न रखते हुए शेयर करते रहना चाहिए. शेयर करना हमारी duty है और शेयर न करना एक तरह का crime है. हमारी स्टोरी हमारी journey दूसरों की लाईफ पर बहुत गहरा असर डाल सकता है …
खुद को पहचानिए और नॉलिज शेयर करिए – कुछ खास है हम सभी में
अब देखिए एक जानकार से बात हो रही थी वो 40 साल की हैं बोली मुझे तो कुछ नही आता …. बातों बातों में उन्होनें बताया कि उन्होने बीस बार रक्तदान किया हुआ है तो मैंने कहा कि क्यो न इसी जागरुकता से शुरुआत करते कि blood donation के क्या फायदे हैं किसलिए करना चाहिए
एक अन्य जानकार हाऊस वाईफ हैं और बच्चे छोटे हैं … वो बता रही थी कि कुछ करना चाहती हैं पर कुछ आता ही नही तभी उनका बच्चा आया और किसी बात पर जिद करने लगा … उन्होनें बच्चे को बहुत प्यार से हैंडल किया बच्चे के जाने के बाद मैंने कहा कि बहुत कम पेरेंटस ऐसे हैं जो बच्चों से ऐसे बात करते हैं क्यो नही आप पेरेंटिंग पर अपनी नॉलिज शेयर करती … पहले points बनाओ कि क्या क्या कहना है और फिर अपनी बात कहो .
तो कहने का मतलब यही है कि हमारी कहानी, हमारे अनुभव दूसरो को प्रेरणा दे सकते हैं इसलिए अपने स्किल, नॉलिज,अपने अनुभव को खोजिए और दूसरों के साथ शेयर कीजिए ये मान के चलिए कि बहुत लोग हैं जो सीखना चाहते हैं जो हम जानते हैं .
जब जागो तब सवेरा नेट पर देखा कि एक बहुत उम्र की महिला खाना बनाना सीखा रही है और दस लाख से ज्यादा views हैं और एक लडकी चोटी बनाना सिखा रही है और उसके 1 लाख से भी ज्यादा subscriber .. उन्होनें खुद को पहचाना …
जब जागो तभी सवेरा इसलिए बिना समय वेस्ट किए जल्द से जल्द हमे share करना शुरु कर देना चाहिए.
दूसरों को हम बहुत बेहतर जानते हैं पर अब समय आ गया खुद को जानने का … कुछ कर दिखाने का …
Leave a Reply