स्मार्ट बन सकते हैं अपनी नॉलिज शेयर करके – हमारा पैशन प्रोफिट में बदल जाता है . Knowledge share करके हमारी Potential क्षमता में तो बदलाव आता ही है हम smart बन जाते हैं. अपनी Knowledge को शेयर करने से हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव पडता है.
स्मार्ट बन सकते हैं अपनी नॉलिज शेयर करके
चलो मान लिया कि हम अपनी नॉलिज शेयर करते हैं पर इससे होगा क्या ?? हां बहुत अच्छा प्रश्न है और मैं इसका जवाब जरुर देना चाहूंगी … प्रत्यक्षम किम प्रमाणम… प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता…
अपनी नॉलिज को शेयर करने से हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव पडता है. मैं अपने बारे में ही बताना चाहूगीं
सबसे पहले मुझे पहचान मिली … मुझे आप लोग नही जानते थे मैं आपसे जुडी … पहचान मिली.
नॉलिज को शेयर करने से आत्मविश्वास बढता है … कुछ लिखा कुछ बोला प्रतिक्रिया मिली और विश्वास बढता है
Generating new ideas और सीखने की इच्छा होती है .. और और अच्छा कुछ बताया जाए … और सारगर्भित बताया जाए
हर रोज नया चैलेंज होता है बेशक , responsibility बढ जाती है कि कितने लोगो ने देखा पसंद किया और अगर कम देखा तो इसे और अच्छा कैसे बनाया जाए इसलिए हर रोज खुद से कॉम्पीटिशन होता है
Life dull नही होती … हर रोज कुछ नया मिलता है इसलिए हर रोज कुछ नया कुछ अलग करने को मन करता है … हम हमेशा कुछ न कुछ करते ही रहते हैं …
परिवार की नजरों में स्थान जरा अच्छा हो जाता है ज्यादा टोकाटाकी नही होती … उन्हें लगता है कि ये कुछ creative कर रहे हैं ..
हमारा पैशन अब प्रोफिट में बदलने लगता है … जिसे हमने सिर्फ शौक शौक में शुरु किया अब उससे कुछ अगर प्रोफिट भी होने लगे तो किसे बुरा लगेगा .
लाईफस्टाईल बदल जाता है. … दूसरे की नजरो में अच्छे हो गई क्योकि उनकी जिंदगी में बदलाव आया …
जिंदगी को एक meaningful मकसद मिल जाता है
कुल मिलाकर बहुत अच्छा महसूस होता है … तो ये हैं फायदे ही फायदे …
Importance of Knowledge Sharing – जब मैंने एक जिंदगी बचाई – Monica Gupta
स्मार्ट बन सकते हैं अपनी नॉलिज शेयर करके –
Leave a Reply