William Shakespeare – Shakespeare 400 Anniversary
चाहे हमारा पाठयक्रम हो या सिनेमा जगत … विलियम शेक्सपीयर हर दिल और हर वर्ग पर एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं
.. शायद ही कोई होगा जो इस नाम से वाकिफ़ न हो. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक शेक्सपीयर के किरदार अलग-अलग रूपों में जीवंत हुए.
नॉक नॉक हू इज देयर?, ऑल इज वेल देट एंडस वेल, नीदर हियर, नॉर देयर, फॉर गुडनेस सेक, टू बी और नॉट टू बी, मम्स द वर्ड, आदि कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो हम आम बोलचाल की भाषा में उपयोग करते हैं वो सब शेक्सपीयर की ही देन हैं.
या फिर कुछ खास कहावतें जैसा कि ये दुनिया एक रंगमंच है , और सभी पुरुष और स्त्रियाँ महज किरदार हैं: उनको आना और जाना होता है; और एक व्यक्ति अपने जीवन में कई किरदार निभाता है.
एक मूर्ख खुद को बुद्धिमान समझता है, लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति खुद को मूर्ख समझता है.
हमारी हिंदी फिल्में भी जो शेक्सपीयर के नॉवेल्स पर बनीं
द मर्चेट ऑफ वेनिस पर बनी जालिम सौदागर / कॉमेडी ऑफ एर्स पर आधारित थी फिल्म अंगूर
मैकबेथ से प्रेरित होकर बनी मकबूल / ओथेलो पर बनी थी ओमकारा
हेमलेट नॉवेल का एडप्टेशन है हैदर
Celebrating William Shakespeare and St. George’s Day 2016
Over the past four centuries, Shakespeare’s poems, plays and other works have taken on a life of their own on the page, stage and screen. You can explore some of his works and those he has has inspired in the Shakespeare gallery of Google’s Cultural Institute.
Today’s Doodle celebrates St. George, the patron saint of England and famous for slaying a dragon. This year he shares the stage with one of the most prolific voices of our time: William Shakespeare. read more at google.com
कॉमेडी से शुरुआत कर ट्रेजडी तक पहुंचने वाले विलियम बेहद साधारण परिवार से थे. आज उनकी 400th-anniversary धूमधाम से मनाई जा रही है .. !! जिसका जीता जागता उदाहरण है गूगल का डूडल !!
Leave a Reply